Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस के बाद श्रीसंत का फिल्म डेब्यू, विलेन के रूप में आएंगे नजर

बिग बॉस के बाद श्रीसंत का फिल्म डेब्यू, विलेन के रूप में आएंगे नजर

कौस्तव नारायण नियोगी के डायरेक्शन में बनी ‘कैबरे’ एक अनूठी प्रेम कहानी है

क्‍व‍िंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पहले क्रिकेट, फिर रियलिटी शो और अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं श्रीसंत
i
पहले क्रिकेट, फिर रियलिटी शो और अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं श्रीसंत
(फोटो: बिग बॉस)

advertisement

बिग बॉस-12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. श्रीसंत की 'कैबरे' नाम की डिजिटल फिल्म 9 जनवरी को जी5 पर प्रीमियर होगी. इसमें वो एक विलेन के रूप में नजर आएंगे. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आएंगी.

कौस्तव नारायण नियोगी के डायरेक्शन में बनी 'कैबरे' एक अनूठी प्रेम कहानी है. पूजा भट्ट फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. श्रीसंत और ऋचा चड्ढा के अलावा गुलशन देवैया और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित है.

इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देखिए केबरेका ट्रेलर:

श्रीसंत के करियर पर एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के रूप में श्रीसंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद साल 2011 तक 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेलें.

साल 2013 में आईपीएल-6 के दौरान उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. इसके बाद बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया. हालांकि बाद उन्हें दिल्ली की पटियाला ने बरी कर दिया. अपने क्रिकेट करियर के दौरान श्रीसंत अक्सर विवादों में घिरे रहे.

साल 2018 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली. यहां पहले दिन से ही वो चर्चा में आ गए. अपने गुस्से के कारण उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया. लेकिन उनके प्रशंसकों की भी कमी नहीं थी. फैंस ने उन्हें टॉप-2 तक पहुंचाया. अब खबर है कि श्रीसंत एक दूसरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2019,08:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT