advertisement
बिग बॉस 17 विनर (Bigg Boss 17 Winner) की रेस 28 जनवरी को खत्म हो चुकी है. मुनव्वर फारुकी ने 'बिग बॉस सीजन 17' का खिताब अपने नाम कर लिया है. होस्ट सलमान खान के ऐलान के बाद मुनव्वर के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. 15 अक्टूबर 2023 से घर में मजबूती से टिके रहने के बाद उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. टॉप 5 फाइनलिस्ट में मुनव्वर फारुकी समेत मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल थे. चलिए जानते हैं कि इस साल के बिग बॉस विनर को ट्रॉफी के अलावा, कितनी प्राइज मनी मिली है?
मुनव्वर ने ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये और एक हुंडई क्रेटा कार इनाम के रूप में जीता. मुनव्वर ने फिनाले में टॉप पांच फाइनलिस्ट को मात दे कर यह खिताब जीता.
मुनव्वर फारुकी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं. फारुकी का जन्म 28 जनवरी 1992 को गुजरात के जूनागढ़ में एक गुजराती मुस्लिम परिवार में हुआ था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर को बचपन में आर्थिक तंगी के कारण बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 7 साल की उम्र में उन्हें स्कूल में फीस ना देने के कारण काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था. बाद में उन्हें छठी क्लास में स्कूल छोड़ना पड़ा था.
जिस स्कूल में मुनव्वर पढ़ते थे, वह जूनागढ़ का दूसरा सबसे अच्छा स्कूल था और दो महीने की फीस 138 रुपये थी. मुनव्वर मां की मृत्यु के बाद परेशान रहने लगे थे. जब 13 साल के थे, वह अपनी चाची के पास मुंबई चले गए थे. वहां उन्होंने 10 साल तक छोटे-बड़े सारे काम किए. उनकी पहली नौकरी एक बर्तन के दुकान में लगी थी, जहां उन्हें रोजाना 60 रुपए मिलते थे. साल 2020 में मुनव्वर के पिता का निधन लकवे के कारण हो गया.
साल 2020 में उन्हें शुरुआती स्टारडम तब मिला, जब उन्होंने अपने चैनल पर "दाऊद, यमराज और औरत" नामक एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो शेयर किया था. जो लोगो को काफी पसंद आया था. अगस्त 2020 में, उन्होंने भारतीय संगीतकार स्पेक्ट्रा के साथ अपना पहला गाना "जवाब" रिलीज किया था.
आखिरकार, आज 28 जनवरी को शो 'बिग बॉस 17' खत्म हो गया है. शो का विनर बनने से पहले ही कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. पूरे सीजन के दौरान मुनव्वर कई विवादों से घिरे रहे. बिग बॉस 17 में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री के बाद उनके रिलेशनशिप के बारे में कई बड़े खुलासे भी हुए, उन पर टू टाइमिंग का आरोप भी लगा.
बिग बॉस में आने से पहले वह कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में नजर आए थे. 70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद मुनव्वर 'लॉक अप' के विनर बनने में कामयाब रहे थे. उन्हें शो में ट्रॉफी के अलावा 20 लाख रुपये कैश प्राइज मनी, इटली ट्रिप और एर्टिगा मिला था.
मुनव्वर लगातार अपने कॉमेडी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. मगर कुछ लोगों को उनकी कॉमेडी पसंद नहीं आई. कई बार मुनव्वर को स्टैंड-अप कॉमेडी शो को रद्द करना पड़ा था. उनपर धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप भी लगा था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था. मुनव्वर करीब 1 महीने से ज्यादा दिन के लिए जेल में बंद थे.
15 अक्टूबर, 2023 को मुनव्वर ने बिग बॉस के घर के अंदर कदम रखा था, जहां वह रियलिटी टीवी शो में एक प्रतियोगी बने और अब पांच फाइनलिस्ट में से एक थे. बिग बॉस के जर्नी में उनके मस्ती भरे शायराना अंदाज को देखा गया. कभी-कभी वह कंटेस्टेंट्स संग भिड़ते भी नजर आए. उनकी जर्नी में कॉमेडी, प्यार, सस्पेंस, शायरी, दोस्ती, धोखेबाजी, सबकुछ देखने को मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)