advertisement
2018 बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा विवादों वाला साल रहा है. बॉलीवुड में फिल्मों के नाम, किरदार और स्क्रिप्ट पर विवाद तो सालों से चला आ रहा है, लेकिन #मीटू ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि बड़ी-बड़ी हस्तियों के दामन पर दाग लग गए. बड़े-बड़े सेलिब्रिटिज कटघरे में खड़े दिखे. इसके अलावा अक्षय कुमार का मल्लिका दुआ पर कमेंट करना, भोजपुरी भाषा को अपशब्द कहने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का भड़कना, फिल्म 'पद्मावत' को देखने के बाद स्वरा भास्कर के अजीब कमेंट पर उठा विवाद चर्चा का विषय रहा.
#MeToo ने पूरे देश में पिछले कुछ महीनों से तहलका मचा रखा है. लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर बॉलीवुड पर पड़ा है. भारत में इस कैंपेन ने रफ्तार उस समय पकड़ी, जब बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद एक-एक करके आलोक नाथ, वरुण ग्रोवर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, चेतन भगत, रजत कपूर, कैलाश खैर, गौरांग दोशी, अदिति मित्तल समेत दर्जनभर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर पर यौन शोषण के आरोप लगे.
मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों को लेकर मीडिया में प्राइम टाइम में खूब बहस हुई. साथ ही बॉलीवुड जगत से तमाम एक्टरों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी राय रखी.
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोचा नहीं होगा कि मजाक-मजाक में किसी पर कमेंट करना मुसीबत बन जाएगा. कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में अपनी साथी जज मल्लिका दुआ पर अक्षय ने एक कमेंट किया, जिसके बाद मल्लिका के पिता और मशहूर पत्रकार विनोद दुआ भड़क गए. विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला और उन्हें बेवकूफ तक कह डाला.
विनोद दुआ ने कहा, “ मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सिखाऊंगा, क्योंकि उसने अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को बोला 'आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं'. क्या ये उसका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है?” इसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ये विवाद काफी लंबा चला था. मामले के बाद मल्लिका दुआ ने कई बार अक्षय पर निशाना साधा था.
पढ़िए- मल्लिका दुआ का ब्लॉग- “इस समस्या को सिर्फ अक्षय तक सीमित न रखें ”
बड़ी मुश्किलों के बाद 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हुई. फिल्म की एक तरफ जमकर तारीफ हो रही थी, दूसरी ओर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 'पद्मावत' देखने के बाद बेहद तीखा बयान दे दिया. उन्होंने कहा, फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं.
स्वरा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म ने ये सवाल उठाया है कि विधवा, दुष्कर्म पीड़िता, युवती, वृद्धा, गर्भवती या किसी किशोरी को जीने का अधिकार है या नहीं." स्वरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और उनका बहुत मजाक उड़ा. स्वरा का ये बयान कई एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को भी पसंद नहीं आया. हालांकि कुछ लोगों ने स्वरा का समर्थन भी किया.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक टीवी रियलिटी शो में भोजपुरी भाषा के लिए कुछ गलत शब्द बोल दिए थे. जिसके बाद काफी बवाल मच गया था. भोजपुरी भाषा के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. यहां तक कि एक्ट्रेस नीतू चंद्रा, भोजुपरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोजी तिवारी ने भी उन्हें जमकर लताड़ा था.
सुपर स्टार खेसारीलाल ने कहा था, "भोजपुरी हमारी भाषा हमारी मातृ भाषा है और कोई इसका अपमान करे, ये हमें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भोजपुरी भाषा का अस्तित्व उनकी फिल्मों से ज्यादा है." वहीं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ के कमेंट को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात तक कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)