Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: रवीना ने शेयर की अपने फिल्मी सफर की पुरानी यादें

बर्थडे स्पेशल: रवीना ने शेयर की अपने फिल्मी सफर की पुरानी यादें

1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ रवीना टंडन की पहली फिल्म थी. फिल्म सुपरहिट रही और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन  44वां जन्मदिन मना रही हैं.
i
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन 44वां जन्मदिन मना रही हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

16 साल की उम्र में रवीना टंडन ने फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और खुद को उस समय की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल किया. खास तौर से उनके गाने काफी मशहूर हुए, जो आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. 'टिप टिप बरसा पानी', 'तु चीज बड़ी है मस्त मस्त' जैसे गानों पर रवीना ने अपने डांस से लोगों को खूब मोहित किया है. पिछले कुछ सालों से उन्होंने खुद को कुछ सामाजिक-मानवीय कार्यों में शामिल कर रखा है. यहीं नहीं, उन्होंने दो बच्चियों को एडॉप्ट भी किया है.

अपने 44वें जन्मदिन के अवसर पर रवीना टंडन ने द क्विंट से खास बातचीत की. उन्होंने 90 के दशक के अपने फिल्मी सफर की पुरानी यादें शेयर करते हुए कहा, "तब सेट पर अच्छा माहौल हुआ करता था. हम सब एक साथ बैठते थे. आज फोन और सोशल मीडिया की वजह से हर कोई खुद में ही लीन रहता है."

लेकिन रवीना टंडन ने इस बात से सहमति जताई कि वो समय बहुत कठिन था, उनके पास कोई वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी. वह कभी-कभी सोचती हैं कि उस समय कैसे काम कर लिया करती थी. कोई स्क्रिप्ट नहीं होती थी और सीन से कुछ मिनट पहले ही डॉयलॉग लिखे जाते थे. सेट पर हंसी मजाक होना आम बात थी.

बॉलीवुड में महिलाओं की बढ़ती भूमिकाओं पर रवीना बोलीं, "यहां महिलाओं की भूमिकाएं निश्चित रूप से बढ़ी हैं, पहले अच्छे रोल की कुछ कमी थी, लेकिन अब ये काफी बढ़ गए हैं." पुरुषों के अत्याचार पर अपनी बात रखते हुए रवीना ने कहा, "मैं उनमें से नहीं हूं, जिसे आसानी से डराया जा सकें और हां, आज हमारे पास सेट पर अलग-अलग डिपार्टमेंट में कई महिलाएं हैं और ये एक बड़ा बदलाव है. यह बहुत जरूरी भी था और मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार यह हो रहा है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2018,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT