advertisement
साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फिल्मों ने धमाल मचाया. रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना इस साल के 'हीरो' रहे हैं, जबकि 'खान तिकड़ी' सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
कमाई के मामले में टॉप-10 फिल्मों की बात करें, तो सभी फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'संजू' और 'पद्मावत' शामिल हैं. यही दो फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब हो पाई हैं. इस साल टॉप-10 फिल्मों में छह फिल्में सुपरहिट, तीन फ्लॉप और एक हिट साबित हुई.
आइए जानते हैं 2018 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों का हाल.
रणबीर कपूर की 'संजू' साल 2018 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म है. ये संजय दत्त के जीवन की घटनाओं पर आधारित एक बायोपिक है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 100 करोड़ है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 343 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
देशभर में विरोध झेलने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कुछ राज्यों में बैन के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. लेकिन बड़े बजट की फिल्म होने की वजह से ये फिल्म सुपरहिट नहीं हो पाई.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी ये फिल्म 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी के अवधी महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है. राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था.
ये साल पूरी तरह से आयुष्मान खुराना के नाम रहा. इनकी दो फिल्मों (अंधाधुन और बधाई हो) ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की. दोनों ही फिल्मों की कहानी कुछ अलग हटकर थी. दोनों ही फिल्मों की क्रीटिक्स और दर्शकों खूब प्रशंसा की.
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ साल 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले नंबर पर 'संजू' और दूसरे नंबर पर 'पद्मावत' है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पीछे रह गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को बनाने में करीब 550 करोड़ रुपये खर्च हुए है. लेकिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 187 करोड़ की कमाई ही कर सकी. हालांकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले कथित तौर पर सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स की बिक्री के जरिए 370 करोड़ रुपये की कमाई करने का दावा किया है.
सलमान खान इस साल अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म की स्क्रिप्ट को कमजोर बताया गया. शायद इसी वजह से सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म अपने बजट के बराबर भी कमाई नहीं कर पाई.
100 करोड़ का आंकड़ा पार करना खान तिकड़ी के लिए मामूली बात है. इससे पहले सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी हैं.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी-2’ को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा था, लेकिन दर्शकों ने खूब प्यार दिया. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में टाइगर और दिशा की जोड़ी दर्शकों को काफी रास आई. तभी 60 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने 165 करोड़ कमा लिए.
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से आमिर को बड़ा झटका लगा है. आमिर की इस फिल्म का लोगों का काफी बेसब्री से इंतजार था. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट लोगों को खासा पसंद नहीं आई.
ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. रिलीज वाले दिन ही 52 करोड़ कमा लिए. लेकिन फिर हर दिन कमाई घटती चली गई. पहले हफ्ते में फिल्म ने 140 करोड़ कमाए और अब तक सिर्फ 151 करोड़ ही बना सकी है. बजट के मुकाबले फिल्म आधी कमाई भी नहीं कर सकी.
हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री दर्शकों को खूब भायी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया. 24 करोड़ बजट वाली ये फिल्म अब तक 130 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.
आलिया भट्ट के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में विक्की कौशल ने एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है. ये फिल्म विक्की की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)