Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन को मिला बॉलीवुड का साथ, सपोर्ट में कई स्टार्स 

किसान आंदोलन को मिला बॉलीवुड का साथ, सपोर्ट में कई स्टार्स 

देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा हो रही हैं और महाराष्ट्र में हजारों की तादाद में किसान सड़कों पर हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
बॉलीवुड ने किया किसान यात्रा का समर्थन 
i
बॉलीवुड ने किया किसान यात्रा का समर्थन 
फोटो:Twitter

advertisement

पूर्ण कर्जमाफी को लेकर नासिक से शुरू हुआ किसानों के आंदोलन की गूंज आज मुंबई जा पहुंची है. किसानों के इस आंदोलन को बॉलीवुड स्टार्स का भी पूरा साथ मिल रहा है. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख,आर माधवन से लेकर लीसा रे ने किसानों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए आंदोलन पर अपना समर्थन जताया है.

महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से करीब 35,000 से ज्यादा लोग इस पैदल मार्च में शामिल हुए हैं.

रितेश देशमुख ने किसानों की तस्वीरें ट्वीट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, '50 हजार किसानों ने 180 किमी का सफर किया, जो अपनी फसल के लिए सही मुआवजा मांग रहे हैं. वो पूरी रात चले ताकि उनकी वजह से एसएससी बोर्ड एग्जाम पर कोई असर न पड़े.

बता दें कि इन दिनों देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा हो रही हैं. मुंबई में भी एसएससी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान सड़क पर उतर आए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर.माधवन ने भी किसानों को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं पूरी तरह इस देश के किसानों का सपोर्ट करता हूं.

लीसा ने भी सेशल मीडिया पर समर्थन जताते हुए कहा है कि ‘आईये हम पक्षपात वाली राजनीति को अलग रख कर, इन किसानों के आंदोलन का शांतिपूर्ण समर्थन करें’

वहीं, कुणाल खेमू ने ट्वीट किया है कि, 'मैं किसानों की दिक्कत और उनकी कहानियां सुनकर बहुत इमोशनल फील कर रहा हूं. नंगे पैर चलकर और मूलभूत आवश्यकताओं के साथ आ रहे हैं, फिर भी वे धैर्य, शांत और अनुशासित हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि हम उनकी मदद का कोई रास्ता निकालेंगे ताकि इस देश रीढ़ की हड्डी की लंबे समय से चली आ रही अग्निपरीक्षा खत्म हो सके- जय किसान.'

ये भी पढ़ें-

मुंबई: CM फडणवीस के साथ किसान प्रतिनिधिमंडल की बैठक जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT