Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: ‘गली बॉय’ का प्रोमो रिलीज,रमेश भाटकर की कैंसर से मौत  

Qफिल्मी: ‘गली बॉय’ का प्रोमो रिलीज,रमेश भाटकर की कैंसर से मौत  

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ जल्द रिलीज होने जा रही है. रिलीज के पहले ही रणवीर सिंह का रैपर अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. आलिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों के बीच केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

इस फिल्म में आलिया भट्ट एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल प्ले कर रही हैं. जबकी रणवीर पहली बार एक रैपर के रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी.

एक्टर रमेश भाटकर की कैंसर डे पर कैंसर से मौत

मराठी और हिंदी के जाने माने एक्टर रमेश भाटकर का कैंसर के चलते सोमवार को निधन हो गया. रमेश का निधन बर्ल्ड कैंसर डे पर हुआ है. 70 साल के रमेश सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि थियेटर से भी जुड़े थे. उन्हें मुंबई के एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

मराठी और हिंदी के जाने माने एक्टर रमेश भाटकर का कैंसर के चलते सोमवार को निधन हो गयाफोटो:Twitter 

रमेश हाल ही में आई अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान का रोल निभाते नजर आये थे.

कैंसर से डरें नहीं, लड़ें : सोनाली बेंद्रे

बर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर सोमवार को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने लोगों से कैंसर से नहीं 'डरने' की अपील की है. हाल ही में मेटास्टेटिक कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में कई महीने बिताने के बाद वापस लौटीं सोनाली ने बीमारी से निपटने के अपने तरीके को शेयर किए हैं.

सोनाली के मुताबिक, "इसके लिए आपको इसकी पूरी जानकारी लेने की जरूरत है. पता करें कि आपके लिए क्या काम करेगा और अपने ट्रीटमेंट को लेकर आपको मेहनत करनी चाहिए. इसके लिए आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है और यह जान लें कि कल आज से बेहतर होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म ‘83’ में संदीप पाटिल का रोल निभाएंगे उनके बेटे चिराग

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पर बन रही फिल्म '83' में एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है. फिल्म में पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता संदीप पाटिल के रोल के लिए उनके बेटे चिराग पाटिल को साइन किया गया है.

यानी रील लाइफ में उनका रोल, रियल लाइफ के बेटे निभाएंगे. चिराग लगभग 11 मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. बेटे को ये रोल दिए जाने पर संदीप पाटिल काफी खुश हैं. उन्होंने अपने बेटे को एक खत लिखा, जिसे चिराग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फिल्म में पिता का रोल निभाने पर चिराग ने कहा, “मैं वास्तव में उत्साहित हूं. 83 विश्व कप की जीत को भारतीय इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है और उस टीम का हिस्सा बनना एक सपना सच होने जैसा है. फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभाना इस फिल्म को और अधिक खास बना देता है. मुझे लगता है कि अभी तक किसी भी अभिनेता ने अपने पिता की भूमिका बड़े पर्दे पर नहीं निभाई है, मैं पहला शख्स हूं.”

संदीप पाटिल 1983 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

कैंसर पर ताहिरा ने लिखा पावरफुल पोस्ट, पति आयुष्मान ने किया सपोर्ट

फिल्ममेकर और एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर एक पावरफुल फोटो शेयर की है. ताहिरा की इस फोटो में मास्टेक्टोमी से उनके शरीर पर पड़े निशान दिख रहे हैं.

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज मेरा दिन है.आप सभी को World Cancer Day की शुभकामनाएं. उम्मीद है कि हममें से हर कोई इस दिन को इस तरह से मनाएगा कि हम इससे जुड़े सभी टैबू को हटा दें और इसके बारे में जागरूकता फैलाएं."

पत्नी ताहिरा कश्यप को सपोर्ट करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे.’

ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है. अपनी इस जंग को वो अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अपनी पहली बाल्ड फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा था, "हाय, नई मैं! एक्सटेंशन लगाकर थक गई थी, इसलिए अब ये ऐसा ही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बाल्ड हो जाऊंगी, लेकिन ये अच्छा है."

यह भी पढ़ें: Q लखनऊ: अमित शाह लगाएंगे कुंभ में डुबकी,प. बंगाल में योगी की जनसभा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2019,08:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT