advertisement
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म 'सड़क 2' के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है. ऐसे में आलिया ने अपने पिता 'नॉट सो ओल्ड मैन' महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर के जरिए फिल्म के बारे में जानकारी को अपने फैन्स संग साझा किया है. आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "शेड्यूल खत्म हुआ..पूरे क्रू के पास जितनी ताकत है उससे कहीं ज्यादा मेरे नॉट सो ओल्ड मैन के पास है. अगले समय तक के लिए आपको ढेर सारा प्यार डैडी." पिता के साथ ली गई अपनी इस सेल्फी में आलिया मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.
महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर को शेयर किया था जिसमें आलिया, पूजा भट्ट और शाहीन इस खूबसूरत हॉलीडे स्पॉट पर मस्ती करते नजर आ रही थीं. 'सड़क 2' की शूटिंग के चलते ये सभी ऊटी में थे. इस फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट अपनी वापसी कर रहे हैं. यह साल 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वेल है. रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे. उन दिनों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे. 'सड़क 2' अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी.
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ अपने पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें दोनों अभिषेक की टीम को चीयर अप करते नजर आ रहे हैं. टीम के प्रति जोश की भावना को दिखाते हुए ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही टीम की जर्सी पहन रखी हैं और अभिषेक के लिए चीयर अप करते दिख रहे हैं.
टीम को बधाई देते हुए ऐश्वर्या ने खिलाड़ियों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, "गॉड ब्लेस बॉयज..शाईन ऑन पिंक पैंथर्स."
ये भी पढ़ें - जावेद अख्तर ने शेखर कपूर को क्यों कहा- साइकैट्रिस्ट को दिखाओ
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई से 90 किलोमीटर दूर वंगानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय रेलवे, भारतीय वायुसेना, नौसेना और महाराष्ट्र प्रशासन की तारीफ की. अभियान को सहासी काम बताते हुए बिग बी ने ट्विटर पर कहा-
राज्य में 26 जुलाई 2005 को आई बाढ़ के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान था. इसमें तीन से पांच फीट पानी में उतरकर यात्रियों की जाने बचाई गईं. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शनिवार को यह अभियान खत्म हो गया. बचाव अभियान में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें तैराकी सिखाई. चंदन ने कहा, "सिद्धार्थ सेट पर पूरी मौज-मस्ती के मूड में थे. एक बार उन्होंने मुझे पूल में खींचा तो मैं बस पानी में बह रहा था तब उन्हें पता चला कि मुझे तैरना नहीं आता है."
इस फिल्म में चंदन सिद्धार्थ द्वारा निभाए गए किरदार के दोस्त के रूप में नजर आएंगे. 'जबरिया जोड़ी' में परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म में दहेज और दूल्हों के अपहरण संबंधी सामाजिक कुप्रथाओं का विषय मजाकिया अंदाज में उठाया गया है. यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.
अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिड्स ने अपने नवजात बेटे का नाम ‘अरिक’ रखा है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अरिक का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, "यह खूबसूरत चीज खुशियों के आंसू, आभार और रोशनी से बनी हुई है. हमारी जिंदगी में एक इंद्रधनुष का उदय हुआ है. हम काफी धन्य, कृतज्ञ और ढेर सारी खुशी महसूस कर रहे हैं. जूनियर रामपाल हमारी जिंदगी में तुम्हारा स्वागत है."
अर्जुन ने आगे लिखा, "सभी के प्यार और खूबसूरत शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद. बेबी अरिक रामपाल को हैलो कहिए." अर्जुन ने अप्रैल में इस बात की पुष्टि की थी कि वह और ग्रैब्रिएला माता-पिता बनने वाले हैं. गैब्रिएला ने 18 जुलाई को अरिक को जन्म दिया. अर्जुन ने इससे पहले पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया संग शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम माहिका और मायरा हैं. पिछले साल ये दोनों अपनी 20 साल की शादी के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें - करण की पार्टी में मलाइका संग आए अर्जुन, रणबीर-दीपिका पहुंचे अकेले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)