Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: सड़क पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन,अंकित तिवारी की सगाई

Qफिल्मी: सड़क पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन,अंकित तिवारी की सगाई

रजनीकांत की पत्नी लता कानूनी पचड़े में फंसी, अंकित तिवारी की हुई सगाई, शादी के लिए पहुंचे कानपुर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़ें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
पढ़ें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter

advertisement

Twitter पर फॉलोअर घटने से नाराज हुए अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल प्लेटफॉर्म पर बाकी स्टार्स के मुकाबले काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फालोइंग भी खूब है. लेकिन कुछ दिन पहले बिग बी ने ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया किया कि जिसे सुलझाने खुद ट्विटर टीम को भारत आना पड़ा.

दरअसल पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. फैन्स की संख्या घटने से बिग बी नाराज थे. इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर को छोड़ने तक का ऐलान कर दिया था.

लेकिन अब मामला सुलझते नजर आ रहा है क्योंकि खुद ट्विटर की टीम भारत आ गई है. अमिताभ ने ट्विटर पर ये बात अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि 'समुद्र के उस पार से ट्विटर की टीम ने आकर मुझसे मुलाकात की और बताया कि ट्विटर कैसे काम करता है. शु‍क्र‍िया'

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया, 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का टीजर

आनंद एल राय की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने आ रही है. सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
टीजर के साथ सोनाक्षी ने लिखा है, 'नई हैप्पी से मिलने के लिए तैयार हो जाइए 24 अगस्त को' यह फिल्म रिलीज होगी.

दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में हैप्पी नाम के दो-दो किरदार हैं. फिल्म में पुरानी जोड़ी डायना पेंटी और जिमी शेरगिल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल भी हैं.

क्यों सड़क पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'सुपर-30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. पहले उनकी बनारस के घाट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब ऋतिक की राजस्थान की सड़कों पर पापड़ बेचते हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

तस्वीर में ऋतिक साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं. साथ ही ऋतिक 5 रुपये पापड़- 5 रुपये पापड़ आवाज भी लगा रहे हैं. इन तस्वीरों में साइकिल पर बैठे पापड़ बेचते हुए ऋतिक को पहचानना नामुमकिन सा है.

ये फिल्म सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. सुपर-30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंगर अंकित तिवारी की सगाई, शादी के लिए पहुंचे कानपुर

फिल्म आशिकी 2 के गानों से मशहूर हुए सिंगर अंकित तिवारी की शादी की खबरें पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई थीं. आखिरकार अंकित की सगाई की फोटो सामने आ गई है.अंकित ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर की है.तामम उम्र उनका ख्याल रखने का वादा किया है.

बता दें कि अंकित शादी की रस्मों के लिए कानपुर पहुंच चुके हैं. 20 फरवरी को अंकित के तिलक का समारोह होगा और 23 फरवरी को वो पल्लवी के साथ सात फेरे लेंगे.

रजनीकांत की पत्नी लता कानूनी पचड़े में फंसी

फिल्मस्टार रजनीकांत की पत्नी लता कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. एक एड कंपनी ने लता को दिए लोन का बकाया पैसा चुकाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो एक्टर की पत्नी को 10 करोड़ का लोन चुकाने को कहे. यह लोन लता ने रजनीकांत की फिल्म कोचडयान के लिए लिया था.

लता ने एड कंपनी (एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड) के अब तक सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए ही चुकाए हैं. कोर्ट ने इस मामले में लता से जवाब मांगा है कि वो कैसे 8.5 करोड़ की बकाया राशि का भुगतान करेंगी.

रजनीकांत की पत्नी फंसी कानूनी पचड़े में (फोटो: ट्विटर\@2Point0movie)

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT