Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:‘जिला गोरखपुर’ गदर? नवंबर 2019 में रिलीज होगी ‘सड़क-2’

Qफिल्मी:‘जिला गोरखपुर’ गदर? नवंबर 2019 में रिलीज होगी ‘सड़क-2’

मीका सिंह के घर चोरी, लाखों उड़ा ले गए चोर,रफी की पुण्यतिथि पर रिलीज हुआ ‘बदन पे सितारे’ का नया वर्जन

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में  
i
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में  
फोटो:Twitter 

advertisement

'जिला गोरखपुर' के पोस्टर पर संग्राम, निर्माता-निर्देशक पर केस

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बताई जा रही फिल्म 'जिला गोरखपुर' का पोस्टर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है. मेरठ में बीजेपी विधायक सोमेंद्र तोमर ने मेडिकल थाने में फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जिला गोरखपुर का पोस्टर फोटो:Twitter 

इस पोस्टर में एक व्यक्ति को भगवा कपड़े पहने और हाथ में रिवाल्वर लिए खड़े दिखाया गया है. पास ही एक गाय भी खड़ी दिखाई गई है, सामने मंदिर है. इस पोस्टर के रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया. आरोप लगाया गया कि फिल्म के निर्माता निर्देशक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. वहीं, दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर जानकारी दी है कि वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म को गलत तरीके से देखा जा रहा है.

संजय दत्त की 'सड़क 2' अगले साल नवंबर में होगी रिलीज

संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'सड़क' की रीमेक अगले साल 15 नवंबर को रिलीज होगी. एक बयान के अनुसार, महेश भट्ट और 'विशेष फिल्म्स' की 'सड़क 2' के निर्माता मुकेश भट्ट हैं.

अगले साल नवंबर में रिलीज होगीफोटो:Twitter 

इससे पहले पूजा ने फिल्म के बारे में बताया, "हम 'सड़क 2' बना रहे हैं जिसमें संजय दत्त के सच्चे और वर्तमान समय को दिखाया गया है (संजय नशे के आदी रह चुके हैं), इसलिए फिल्म में हमने विषाद के मुद्दे को उठाया है लेकिन हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं.

'सड़क' में संजय ने एक प्रॉस्टिट्यूट के प्रेमी का किरदार निभाया था जिसका किरदार पूजा ने निभाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीका सिंह के घर चोरी, लाखों उड़ा ले गए चोर

गायक मीका सिंह ने अंधेरी पश्चिम के ओशिवरा इलाके में स्थित अपने घर से 300,000 रुपये की नकदी और आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मीका के मैनेजर ने उनकी ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार दोपहर उनके फ्लैट से 100,000 रुपये की नकदी और 200,000 रुपये गहने चोरी हो गए हैं.

मीका सिंह के घर से 300000 की नकदी और आभूषण चोरीफोटो:

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में मीका के एक कर्मचारी को इमारत से जाते देखा गया है. इस मामले वह मुख्य संदिग्ध लगता है. ओशिवरा पुलिस थाने के प्रभारी, एस. पसलवार ने कहा कि संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो नई दिल्ली से है. फिलहाल, मीका सिंह ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

रफी की पुण्यतिथि पर रिलीज हुआ 'बदन पे सितारे' का नया वर्जन

गायक मोहम्मद रफी की 38वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक्टर अनिल कपूर ने लोकप्रिय फिल्म गीत 'बदन पे सितारे लपेटे हुए..' के नए वर्जन को रिलीज किया. इसे सोनू निगम ने गाया है. मूल गाना साल 1969 में फिल्म 'प्रिंस' में एक्ट्रेस वैजयंती माला और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. गाने का नया वर्जन अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खान' में लिया गया है.

अनिल ने ट्वीट किया है कि ,

“मेरे सबसे पसंदीदा गीतों में से एक गीत ‘बदन पे सितारे’ को दोबारा तैयार किया गया और मेरे दोस्त सोनू निगम ने इसे गाया है. यह गीत सबसे महान ‘फन्ने खान’ मोहम्मद रफी साहब को हमारी श्रद्धांजलि है.”

अतुल मांजरेकर निर्देशित 'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडी इज फेमस' से प्रेरित है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा इसके सह निर्माता हैं. फिल्म में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्य राय बच्चन, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव हैं. यह फिल्म एक उभरते हुए गायक की कहानी है.

जेपी दत्ता की ‘पलटन’ में कौन-कौन? पोस्टर जारी

'बॉर्डर' और 'LoC कारगिल' जैसी कामयाब फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता एक बार फिर जंग और भारतीय सेना के शौर्य पर बनाई गई नई फिल्म के साथ तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'पलटन' 1967 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. मंगलवार को फिल्म के कई पोस्टर जारी कर प्रमुख किरदारों से रूबरू करवाया गया.

फिल्म में सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म के स्टारकास्ट में सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं. फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के सभी पोस्टर शेयर किए.

इस फिल्म में दीपिका कक्कड़ और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Qपटनाः ‘महागठबंधन में पासवान की नो एंट्री’,बोरबेल में गिरी बच्ची

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2018,08:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT