advertisement
एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि वह किसी राजनैतिक दल के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं या फिर वह खुद लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सलमान के एक ट्वीट के बाद इस बात की अटकलें लगने लगी थीं कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस पर उन्होंने ट्वीट किया,
सलमान ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की हुई है. 13 मार्च को मोदी ने अभिनेता सलमान खान और आमिर खान समेत कई फिल्म कलाकारों से अपील की थी कि 'वे अपने अंदाज में युवाओं को मत देने के लिए प्रेरित करें जिससे हम लोकतंत्र और अपने देश को मजबूती प्रदान कर सकें.'
परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राना दग्गुबाती और एमी विर्क 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' फिल्म में नजर आएंगे. निर्माताओं ने यह घोषणा की. एक्टर अजय देवगन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में अजय ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि वह अपनी आने वाली फिल्म में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं. अब टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार ने फिल्म में शामिल कलाकारों के नामों की घोषणा भी कर दी है.
कुमार ने कहा,
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है. कार्णिक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के प्रभारी थे जो पाकिस्तान से भारी बमबारी का सामना करने के बावजूद चालू था. उनके साथ एयरबेस में 50 वायुसेना और 60 रक्षा विभाग के जवान भी मौजूद थे.
माधुरी दीक्षित नेने, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने गुरुवार को अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा, "होली आपके जीवन में और रंगों को जोड़े. आप सभी को शुभ होली और नवरोज मुबारक. "
ऋतिक रोशन ने कहा, "होली की भावना और रंग आपको खुशी, शांति और प्रेम से भर दें. होली मुबारक."
होली की शुभकामना देते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "इस होली चलिए हम सभी के लिए एक रंगीन दुनिया को चित्रित करने का प्रयास करें! सुरक्षित रहें, जिम्मेदारी के साथ आनंद लें!"
हेमामालिनी ने कहा, "सभी को होली की मुबारकबाद."
पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों को भी दिखाया जाएगा, जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव.
प्रोस्थेटिक मेकअप के बावजूद भी विवेक ओबेरॉय न मोदी जैसे दिखने में कामयाब हुए हैं और न ही उनकी बोली पीएम से मिलती दिख रही है. ठीक लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म में पीएम मोदी की छवि को 'लार्जर देन लाइफ' दिखाया गया है. ट्रेलर के हर सीन में नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की गई है. 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाओं में है. फिल्म की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ते पहले 5 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Review: Kesari Review: अक्षय की ‘केसरी’ एक ऐतिहासिक युद्ध गाथा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)