advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में वरुण शर्मा सेक्सा की 'छिछोरेपंती' उसके पापा के सामने आ जाती है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है.
‘छिछोरे’ को ‘दंगल’ बना चुके नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो और साजिद नाडियाडवाला हैं. स्टार कास्ट की बात करें तो सुशांत सिंह और श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म में वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन में रविवार को शामिल हुईं. उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को ‘‘बेतुका’’ बताया.
श्रद्धा कपूर के अलावा कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अवाज उठाई है.
ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बेयॉन्से नोल्स पर एक वेडिंग प्लानर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिनके साथ ब्लू आइवी ट्रेडमार्क के लिए उनकी सालों से कानूनी लड़ाई चल रही है. बेयॉन्से ने अपने पहले बच्चे का नाम ब्लू आइवी रखा है. वह 2017 से अपनी कंपनी के नाम को लेकर वेडिंग प्लानर वेरोनिका मोरालेस के साथ कानूनी लड़ाई में फंस गई है - जिस साल बेयॉन्से ने अपनी कंपनी के इस नाम का ट्रेडमार्क करने का फैसला किया. मोरालेस का दावा है कि इस नाम का इस्तेमाल वह सालों से कर रही है.
मोरालेस ने बेयॉन्से पर यह आरोप भी लगाया है कि वह अपने दावे के समर्थन में महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पा रही है कि उन्होंने पहली बार में ट्रेडमार्क का उपयोग कैसे किया।
रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल, आज की तारीख में एक इंटरनेट सनसनी और एक बॉलीवुड सिंगर बन गई हैं. उनका कहना है कि उनकी जिंदगी पर फिल्म भी बन सकती है.
रानू का कहना है कि करीब 60 साल पहले वे एक अच्छे परिवार में पैदा हुई थीं. दुर्भाग्य से वे अपने माता-पिता से अलग हो गईं. बाद में उन्होंने एक रसोइये से शादी की, जो मरहूम बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के यहां काम करते थे. उनके साथ वे पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गईं. लेकिन उसके बाद उनके परिवार में 'दरार' आ गई. तो वे अपने राज्य वापस आ गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)