Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मी: दीपिका का सिटिजनशिप पर जवाब, कंगना का कांग्रेस पर निशाना

Q फिल्मी: दीपिका का सिटिजनशिप पर जवाब, कंगना का कांग्रेस पर निशाना

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

दीपिका ने डेनमार्क की नागरिकता पर लोगों का शक किया दूर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट किया और स्याही लगी अपनी उंगली की एक सेल्फी शेयर की है. दरअसल ऐसा कर के उन्होंने अपनी नागरिकता के बारे में कयासों को दरकिनार कर दिया.

दीपिका ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे मन में इस बारे में कभी कोई संदेह नहीं रहा कि मैं कौन हूं और कहां से हूं. इसलिए जो लोग मुझे लेकर भ्रमित हैं, वे कृपया भ्रमित न हों. जय हिंद. वोट कीजिए."

उनका यह पोस्ट उनकी नागरिकता को लेकर चल रहे कयासों के मामले में था क्योंकि वह डेनमार्क के कोपेनहेगन में पैदा हुई थीं.

कंगना का बयान, देश में पहले थी इटैलियन सरकार

कंगना ने कहा,“कांग्रेस शासन के दौरान देश की जो हालत थी, उससे बुरी हालत कोई नहीं हो सकती.”(फोटो: Instagram)

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि भारत अब सही मायनों में आजाद हो रहा है, क्योंकि पहले हम इटैलियन सरकार के गुलाम थे. यह साफ तौर पर कांग्रेस पर हमला था.

कंगना ने वोटिंग के महत्व पर कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन पांच साल में एक बार आता है. कृपया इसका उपयोग करें. मुझे लगता है कि आज भारत सही मायनों में आजाद हो रहा है, क्योंकि इसके पहले हम मुगलों, ब्रिटिशों और इटैलियन सरकारों के नौकर थे. कृपया अपने स्वराज का उपयोग करें और वोट दें.”

कंगना ने 'इटैलियन' शब्द का इस्तेमाल सोनिया गांधी के लिए किया, जिनकी जड़ें इटली से जुड़ी हैं. उन्होंने कांग्रेस का लगभग दो दशकों तक नेतृत्व किया है. लोगों से बड़ी संख्या में भारत के लिए वोटिंग की अपील करते हुए कंगना ने कहा, "कांग्रेस शासन के दौरान देश की जो हालत थी, उससे बुरी हालत कोई नहीं हो सकती."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कृति सैनन को चैलेंजिंग लग रहा है मराठी रोल

‘पानीपत’ में कृति सैनन, सदाशिव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में नजर आएंगी(फोटो: Instagram)

अपनी अगली फिल्म 'पानीपत' के लिए तैयारियों में जुटी एक्ट्रेस कृति सैनन का मानना है कि मराठी कैरेक्टर निभाना और नॉर्थ इंडियन बनना उनके लिए चैलेंजिंग था.

पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रही कृति ने बताया, "मेरे लिए यह दुनिया बिल्कुल अलग थी. नॉर्थ इंडियन बनना, मराठी कैरेक्टर निभाना मेरे लिए एक चुनौती थी, लेकिन आशु सर (फिल्म प्रोड्यूसर आशुतोष गोवारीकर) ने मेरे लिए यह काफी आसान और मजेदार बना दिया."

इस फिल्म में पानीपत के तीसरे युद्ध के बारे में बताया जाएगा.फिल्म में कृति सैनन, सदाशिव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में नजर आएंगी. सदाशिव पानीपत की तीसरे युद्ध में मराठा सेना के सेनापति थे.

एवेंजर्स: एंडगेम ने पहले वीकेंड में कमाए 1.2 बिलियन डॉलर

एवेंजर्स: एंडगेम ने कमाई के पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले वीकेंड में दुनिया भर में 1.2 बिलियन डॉलर का कारोबार किया है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के 11 सालों के अबतक के सफर में 22 फिल्में आई हैं जिसमें से एवेंजर्स एंडगेम ने पिछले सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले आई एवेंजर्स:इन्फिनिटी वॉर ने अपने पहले वीकेंड पर 640.5 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था और 1 बिलियन के आंकड़े तक पहुंचने में उसे 11 दिन लगे थे.

एवेंजर्स एंडगेम ने अपने पहले दिन अमेरिका में 350 मिलियन डॉलर और दुनियाभर में 859 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. इसमें चीन में हुई 330.5 मिलियन डॉलर की कमाई भी शामिल है. भारत में पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 157.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. भारत में ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT