advertisement
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर अकसर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार बयां करते रहते हैं. इस बार दीपिका ने अपने पति को ‘सुपर ड्रग’ बताया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रणवीर की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रणवीर की पीठ नजर आ रही हैं और उनकी टीशर्ट पर लिखा है, ‘‘प्यार एक सुपर पावर है.’’
इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, ‘‘और तुम..मेरे सुपर ड्रग!’’ इस फोटो को अब तक 830,595 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
‘सुपर 30’ और ‘बटला हाउस’ में काम कर चुकीं मृणाल ठाकुर अब शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आने वाली हैं. ‘जर्सी’ तेलुगु फिल्म की रीमेक है, जिसका असली नाम भी जर्सी ही है. इस फिल्म को गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट करने वाले हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. मृणाल ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं शाहिद के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. मैंने ऑरिजनल जर्सी देखी है और कमाल की थी.’’
सुष्मिता सेन के पार्टनर रोहमन शॉल ने सुष्मिता के लिए उनके 44वें जन्मदिन पर एक लंबी सी पोस्ट लिखी है. रोहमन ने सुष्मिता की ढलते सूरज की तस्वीर खींचते हुए की एक फोटो पोस्ट की है और लिखा, ‘‘जैसे कि उगता सूरज दुनिया में रोशनी लाता है वैसे ही तुम मेरी जिंदगी में रोशनी लाती हो..मैं इस खास मौके पर तुम्हारे लिए कई पैरा लिखना चाहता था लेकिन मैं जब तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं निशब्द हो जाता हूं..जैसा कि मैं तब हो गया था जब मैंने ये तस्वीर खींची थी.’’
रोहमन ने आगे लिखा ‘‘अब इससे ज्यादा मैं क्या मांगूं, उसने तो पूरी कायनात से मुझे नवाजा है.’’
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जिंदगी के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने इसमें बताया कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है. बच्चन ने लिखा,
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगाता एक्टिव रहते हैं लेकिन वो सालों से ब्लॉग भी लिखते आ रहे हैं.
कुब्रा सैत जल्द ही न्यूयॉर्क में होने वाले एमी अवॉर्ड्स के लिए रवाना होने वाली हैं. कुब्रा एमी में नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. सेक्रेड गेम्स 2019 के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में बेस्ट ड्रामा के कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. अवॉर्ड फंक्शन 25 नवंबर को होगा. सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सैत ने कुक्कू नाम के एक ट्रांसजेंडर का रोल किया था. इस किरदार को निभाने के लिए कुब्रा को काफी तारीफें मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)