advertisement
फिल्म ‘83’ के लिए रणवीर और दीपिका ने शूटिंग पूरी कर ली है. दोनों सितारों के लिए रैप अप पार्टी का आयोजन किया गया था. रैप अप पार्टी में फिल्म के सितारे मस्ती करते नजर आए. सब ने जमकर डांस किया और सेलिब्रेट किया. पार्टी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इस पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सफेद आउटफिट में नजर आए. बता दें कि फिल्म ‘83’ 2020 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
दो पीढ़ियों के अंतर पर बन रही फिल्म ‘बॉम्बे गर्ल’ में जान्हवी कपूर नजर आृृ सकती हैं. ये फिल्म उनके पिता बोनी कपूर और महावीर जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अटकले लगाई जा रही हैं कि, इस फिल्म में जान्हवी को लीड रोल मिल सकता है. इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर संजय त्रिपाठी हैं.
इस फिल्म में जान्हवी का रोल एक ऐसी लड़की का होगा जो बागी तेवर की है और उनसे बड़ी पीढ़ी के लोगों के साथ उनकी जंग देखने को मिलेगी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में दोनों पीढ़ियों के रिश्तों को मजबूत होता हुआ भी दिखाया जाएगा. जान्हवी के काम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘द कारगिल गर्ल’ और ‘रूही-अफजा’ की शूटिंग खत्म की है.
अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का दिल आ गया है. इनमें दीपिका पादुकोण, जरीन खान समेत कई नाम शामिल हैं. दरअसल अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्ट किए जिनमें वो हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं .
अनुष्का के इस फोटो पर कमेंट करते हुए दीपिका ने हार्ट इमोजी वाली आंखें पोस्ट की. वहीं वाणी कपूर ने लिखा, "बेहद खूबसूरत." दीया मिर्जा ने अनुष्का को 'स्टनिंग' बताया. जरीन खान ने कमेंट में लिखा, "ब्यूटीफुल."
अनुष्का ने तीन तस्वीरें साझा की, जिसमें से पहली तस्वीर को अब तक 15,78,981 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, दूसरी तस्वीर को 11,34,814 लाइक और तीसरी को 8,56,152 लाइक मिले हैं.
विक्की कौशल हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट 1-द हॉन्टेड शिप’ में नजर आने वाले हैं. लेकिन विक्की का कहना है कि वह हॉरर फिल्म देखने से डरते हैं.
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी काम कर रहीं हैं. फिल्म की कहानी बीच के किनारे खड़े एक पुरानी जहाज और एक जोड़े के बारे में है. यह एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है. यह फिल्म पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी.
हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ में अपने निभाए गए किरदार से जोक्विन फीनिक्स भारत में अपने फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहे. भारतीय बाजार में ‘जोकर’ ने अच्छी शुरुआत की. अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. 2 अक्टूबर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' और चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही.
इस फिल्म को टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स : एंडगेम' की रिलीज के बाद एक आईमैक्स रिलीज के लिए 'जोकर' अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ओपेनिंग वीकेंड बन गया. वॉर्नर ब्रदर्स के लिए भी यह साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड रही. कमाई के मामले में इसने 'एनाबेल कम्स होम' को भी मात दे दी, यह फिल्म जून में भारत में रिलीज हुई थी, अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 16.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)