advertisement
म्यूजिक कंपोजर, लिरिसिस्ट और म्यूजिक प्रोड्यूसर के एक संगठन इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी ने यशराज फिल्म्स पर अनाधिकृत रूप से 100 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. आईपीआरएस का आरोप है कि यशराज फिल्म्स ने अनाधिकृत रूप से ये 100 करोड़ रुपये उस म्यूजिक की रॉयैल्टी से कमाए है जो आईपीआरएस के सदस्यों के हैं.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की इकनॉमिक विंग में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आईपीआरएस ने ये भी आरोप लगाए हैं कि यशराज ने कलाकारों पर अवैध एग्रीमेंट साइन करने का दबाव बनाकर टेलीकॉम कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म से रॉयलिटी लेने से रोका.
संभाजी भिड़े के लोगों ने अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग हीरो’ के ट्रेलर से आपत्ति जताई है. ये ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ था. इस मराठा संस्था ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत से सफाई मांगी है.
संभाजी भिड़े से जुड़े लोगों ने ट्रेलर में शिवाजी महाराज पर लकड़ी का डंडा फेंकने वाले और काजोल के डायलॉग पर आपत्ति जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि भगवा झंडे पर ओम का निशान दिखाकर फिल्म बनाने वालों ने शिवाजी महाराज की सेकुलर छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है और तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की है.
रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी-2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद राजस्थान के कोटा में बवाल खड़ा हो गया है. 14 नवंबर को मर्दानी-2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कोटा शहर के एक सीरियल कातिल के बारे में दिखाया गया. ये कातिल कोटा में लड़कियों और औरतों का रेप करता है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद कोटा के स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि फिल्म में कोटा को गलत तरीके से पेश किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म में साफ बताया गया है कि ये सत्य घटनाओं से प्रेरित है लेकिन इसे गलत ढंग से देखा जा रहा है. इस विवाद को खत्म करने के लिए यश राज फिल्म्स ने तय किया है कि वो डिस्क्लेमर में बदलाव करेंगे.
जरीन खान अपनी आने वाली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में एक समलैंगिक चरित्र में हैं, उनका मानना है कि सिनेमा का इस्तेमाल पुरानी पीढ़ी को इस मुद्दे पर सहजता से बात कराने के लिए किया जाना चाहिए.
फिल्म की कहानी दो समलैंगिक किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे जरीन और अंशुमन झा निभा रहे हैं. अंशुमन झा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. हरीश व्यास इसके डायरेक्टर हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग एमेजॉन ऑरिजिनल सीरीज 'इनसाइड एज' के दूसरे सीजन के प्रचार के लिए तैयार की गई एक स्पेशल वीडियो के लिए अभिनेता गौरव कपूर संग शामिल हुए हैं.
इस वीडियो में सीजन 1 के कुछ एक्साइटिंग सीन भी हैं और सीजन 2 से दर्शकों की क्या उम्मीद है, इस बारे में कुछ टिप्पणियां हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)