Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार,वॉर की कमाई पर बोले ऋतिक

Qफिल्मी: सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार,वॉर की कमाई पर बोले ऋतिक

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: PTI)

advertisement

सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. इस शख्स ने फेसबुक पर ‘गैरी शूटर’ नाम की आईडी से एक पोस्ट किया था जिसमें सलमान को जान से मारने की बात लिखी थी.

बता दें कि बीते 27 सितंबर को सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना था. लेकिन सलमान खान पेशी के लिए नहीं पहुंचे थे. वजह ये बताई गई कि उनकी जान को खतरा है. इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि राजस्थान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फेसबुक पोस्ट में लिखा था

‘सोच ले सलमान..तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू की अदालत में तू दोषी है.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें से एक का नाम लॉरेंस बिश्नोई है. पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसी ने फेक अकाउंट बनाक धमकी दी थी. उसने ये भी कहा है कि वो मश्हूर होने के लिए ऐसा कर रहा था.

वॉर के फर्स्ट डे कलेक्शन पर आया ऋतिक का रिएक्शन

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसे में ऋतिक ने फैंस को धन्यवाद दिया है और कहा,

“यह हमारी मेहनत के प्रति एक शानदार प्रतिक्रिया है और हमारी फिल्म को प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. जब हमने ‘वॉर’ को बनाने का निर्णय लिया, तब हम इस बारे में निश्चित थे कि हम कुछ ऐसा करने का प्रयास करने जा रहे हैं जैसा भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया है और हमने इसे बनाने के लिए अपनी सीमाएं पार कर दीं. इसलिए सिनेमाघरों में हमारे एक्शन एंटरटेनर का आनंद ले रहे लोगों की शानदार प्रतिक्रिया को देखना जायज है.”

एनबीए मैच में राष्ट्र गान गाएंगे भुवन बाम

देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्र गान गाएंगे. इस मौके को पर भुवन बाम बहुत खुश हैं उन्होंने कहा,

“भारत में पहले एनबीए पर राष्ट्र गान गाना, वह भी तब, जब गेम में पहली बार इसे गाया जाएगा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है. अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने हमारे राष्ट्र की महिमा को गाने का यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं.”

एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी. पहला मैच सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दादियों और नानियों को श्रद्धांजली देती है ‘वुमनिया’

तापसी पन्नू और भूमी पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम है ‘वुमनिया’. इस गाने को लिखने वाले राज शेखर ने इस गाने को खास बताया है और कहा है कि ये गाना हमारी नानी और दादियों के लिए श्रद्धांजली है.

“यह गाना नारीत्व को उसकी पूरी महिमा के साथ सेलीब्रेट करता है. ये वो आवाज है जिसे इस पुरुष शासित समाज में अधिकतर अनसुना कर दिया जाता है. यह हमारी दादी-नानियों और माओं के संघर्षो के प्रति एक श्रद्धांजलि है.”
राज शेखर, गीतकार

'सांड की आंख' भारत की सबसे उम्र दराज शार्प शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है जिसे फिल्म में तापसी और भूमि ने निभाया है.

रंगोली चंदेल ने शेयर की एसिड अटैक की तस्वीर

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं. ज्यादातर वक्त वो कुछ न कुछ विवादास्पद लिखती हुई नजर आती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की और उसके साथ ही शेयर की एसिड अटैक की तस्वीर. एसिड अटैक के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा,

‘बहुत लोगों को इस बात का दुख है कि मेरी सुंदरता चली गई लेकिन यकीन मानिए जब आपकी आंखों के सामने आपके पिघलकर गिरते हैं तो सुंदरता वो आखरी चीज होती है जिसकी आप फिक्र करते हैं. 54 सर्जरियों के बाद भी डॉक्टर मेरा कान नहीं ठीक कर पाए थे.’  

रंगोली ने ट्विटर पर बहुत लंबा थ्रेड पोस्ट किया है और बचपन से लेकर कॉलेज तक की तस्वीरें शेयर की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT