Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:जिम सरभ का टीवी डेब्यू,इरफान करेंगे हिंदी मीडियम 2 में काम

Qफिल्मी:जिम सरभ का टीवी डेब्यू,इरफान करेंगे हिंदी मीडियम 2 में काम

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें   

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

इरफान करेंगे ‘हिंदी मीडियम 2’ में काम

एक्टर इरफान खान लंदन से मुंबई वापस आ गए हैं. खबर है कि वो जल्द ही फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ में काम करेंगे. इरफान का लंदन में लंबे समय तक इलाज चला है. अब वो वापस आ गए हैं और उनकी हालत में सुधार है.

लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराकर देश लौटे इरफान खान(फोटो: ट्विटर)

साल 2017 की हिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को काफी सराहा गया था. उसी वक्त प्रोड्यूसरों ने ये तय किया था कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम होगा. ‘हिंदी मीडियम 2’ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और अब बाकी कास्टिंग की प्रोसेस चल रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन किया जा सकता है.

टीवी पर डेब्यू करेंगे जिम सरभ

अभिनेता जिम सरभ टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह 'प्लेनेट हीलर्स' नाम की चार पार्ट्स की सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें पर्यावरण के सामने मौजूद खतरों के लिए इनोवेशन्स के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा.

‘नीरजा’, ‘पद्मावत’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके जिम डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाली इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं. वह इसमें मेजबान की भूमिका में नजर आएंगे.

जिम ने एक बयान में कहा,

“मैं इंसानों और प्रकृति के बीच अलगाव में विश्वास नहीं करता. इंसान ही प्रकृति है. यह प्राकृतिक है कि प्रकृति इंसान के माध्यम से खुद को ठीक करने का एक रास्ता खोज लेगी. मैं इस ‘प्लैनेट हीलर’ और इस पर काम को लेकर उत्साहित हूं. आशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे इस बड़े और अद्भुत घर के संरक्षण की दिशा में अपनी सोच का दायरा बढ़ाएंगे.”

जिम का ये शो 18 मार्च से डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होगा.

वरुण धवन ने कहा, फिल्ममाई नेम इज खान ने जिंदगी बदल दी

एक्टर वरुण धवन का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'माई नेम इज खान' से बहुत कुछ सीखा है, जिसे रिलीज हुए नौ साल पूरे हो गए हैं. वरुण ने साल 2010 में आई 'माई नेम इज खान' में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्ट के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इसके दो साल बाद उन्होंने करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग में डेब्यू किया था.

वरुण ने ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग के समय की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, “माई नेम इज खान’ के नौ वर्ष पूरे हो गए. इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है. इसने मेरी जिंदगी बदल दी है.”

करण जौहर ने भी शाहरुख खान और काजोल स्टारर इस फिल्म से एक फोटो शेयर की और लिखा,

‘‘माई नेम इज खान’’ के नौ साल पूरे हुए. इस कहानी को सबके सामने लाने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं... इस कहानी को तैयार करने के लिए शुक्रिया शिबानी और रिजवान की भूमिका को इतनी खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने के लिए शाहरुख का शुक्रगुजार हूं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिप्रेशन में हैं जस्टिन बीबर

सिंगर जस्टिन बीबर कई समय से डिप्रेशन में हैं. पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक बीबर डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे हैं. खबर के मुताबिक मीडिया ने जस्टिन को कई बार खुद से जूझते और थका हुआ देखा है. वो चर्च में पादरियों के पास भी आ जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका उनकी शादी से कोई लेना देना नहीं है.

जस्टिन बीबर ने खुद ये बात कही थी कि उन्हें लोगों पर भरोसा करने में दिक्कत आ रही है. वो जल्द किसी पर भरोसा नहीं पा रहे. कई राइटर्स हैं जो उनसे अपने मतलब की चीजें निकलवाना चाहते हैं. बदले में वही सब उनके खिलाफ भी इस्तेमाल करना चाहते हैं.

जस्टिन के मुताबिक कई गलत फैसलों कि वजह से वो जूझ रहे हैं, जो निजी भी हैं और शादी को लेकर भी. इन गलत फैसलों की वजह से उनके कॉन्फिडेंस को भी ठेस पहुंची है.

निकी मिनाज ने ग्रैमी के प्रोड्यूसर को लगाई लताड़

रैपर निकी मिनाज ने उन्हें डराने-धमकाने के लिए ग्रैमी अवार्ड्स के प्रोड्यूसर केन एहरलिच को लताड़ लगाई है. ग्रैमी अवार्ड 2019 होने के बाद मिनाज ने ट्वीट कर केन को लताड़ लगाई और कहा कि उन्हें सात साल डराया-धमकाया गया. इससे पहले, गायिका एरियाना ग्रैंडे ने ग्रैमी में प्रस्तुति न देने का फैसला करने के बाद उनके इस फैसले के बारे में 'झूठ बोलने' को लेकर केन की आलोचना की थी.

निकी मिनाज ने ट्वीट किया, “मैं भी उस शख्स से परेशान रही जिसकी एरियाना ने झूठ बोलने के लिए आलोचना की है. ग्रैमी प्रोड्यूसर केन. मुझे डरा-धमका कर सात साल चुप रखा गया. लेकिन, अब मैं 'क्वीन रेडियो' के अगले एपिसोड में अपने फैंस को सच्चाई बताऊंगी, उन्हें सच जानने का हक है. साथ ही, पिछली रात ग्रैमी जीतने वालों को बधाई.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2019,07:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT