advertisement
एक्टर इरफान खान लंदन से मुंबई वापस आ गए हैं. खबर है कि वो जल्द ही फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ में काम करेंगे. इरफान का लंदन में लंबे समय तक इलाज चला है. अब वो वापस आ गए हैं और उनकी हालत में सुधार है.
साल 2017 की हिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को काफी सराहा गया था. उसी वक्त प्रोड्यूसरों ने ये तय किया था कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम होगा. ‘हिंदी मीडियम 2’ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और अब बाकी कास्टिंग की प्रोसेस चल रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन किया जा सकता है.
अभिनेता जिम सरभ टेलीविजन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह 'प्लेनेट हीलर्स' नाम की चार पार्ट्स की सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें पर्यावरण के सामने मौजूद खतरों के लिए इनोवेशन्स के जरिए समाधान की तलाश कर रहे स्टार्ट-अप्स के बारे में दिखाया जाएगा.
जिम ने एक बयान में कहा,
जिम का ये शो 18 मार्च से डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होगा.
एक्टर वरुण धवन का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'माई नेम इज खान' से बहुत कुछ सीखा है, जिसे रिलीज हुए नौ साल पूरे हो गए हैं. वरुण ने साल 2010 में आई 'माई नेम इज खान' में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्ट के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इसके दो साल बाद उन्होंने करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग में डेब्यू किया था.
करण जौहर ने भी शाहरुख खान और काजोल स्टारर इस फिल्म से एक फोटो शेयर की और लिखा,
सिंगर जस्टिन बीबर कई समय से डिप्रेशन में हैं. पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक बीबर डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे हैं. खबर के मुताबिक मीडिया ने जस्टिन को कई बार खुद से जूझते और थका हुआ देखा है. वो चर्च में पादरियों के पास भी आ जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका उनकी शादी से कोई लेना देना नहीं है.
जस्टिन के मुताबिक कई गलत फैसलों कि वजह से वो जूझ रहे हैं, जो निजी भी हैं और शादी को लेकर भी. इन गलत फैसलों की वजह से उनके कॉन्फिडेंस को भी ठेस पहुंची है.
रैपर निकी मिनाज ने उन्हें डराने-धमकाने के लिए ग्रैमी अवार्ड्स के प्रोड्यूसर केन एहरलिच को लताड़ लगाई है. ग्रैमी अवार्ड 2019 होने के बाद मिनाज ने ट्वीट कर केन को लताड़ लगाई और कहा कि उन्हें सात साल डराया-धमकाया गया. इससे पहले, गायिका एरियाना ग्रैंडे ने ग्रैमी में प्रस्तुति न देने का फैसला करने के बाद उनके इस फैसले के बारे में 'झूठ बोलने' को लेकर केन की आलोचना की थी.
निकी मिनाज ने ट्वीट किया, “मैं भी उस शख्स से परेशान रही जिसकी एरियाना ने झूठ बोलने के लिए आलोचना की है. ग्रैमी प्रोड्यूसर केन. मुझे डरा-धमका कर सात साल चुप रखा गया. लेकिन, अब मैं 'क्वीन रेडियो' के अगले एपिसोड में अपने फैंस को सच्चाई बताऊंगी, उन्हें सच जानने का हक है. साथ ही, पिछली रात ग्रैमी जीतने वालों को बधाई.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)