Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: अमिताभ ने की ‘बदला’ की तारीफ,टैलेंट की कद्र नहीं है-कंगना

Qफिल्मी: अमिताभ ने की ‘बदला’ की तारीफ,टैलेंट की कद्र नहीं है-कंगना

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

बिग बी ने ‘बदला’ की तारीफ करते हुए सुजॉय घोष को कहा वेल डन

अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘बदला’ की जमकर तारीफ की है. साथ ही कहा है कि ये फिल्म उनके डायरेक्टर की है. अमिताभ ने ट्वीट किया और फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष को वेल डन भी कहा. अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी फिल्म ‘बदला’ अब नेटफ्लिक्स पर है. मुझे बताया गया कि दुनिया भर में इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है, लेकिन वाकई में यह एक डायरेक्टर की फिल्म है - जो काफी अच्छे से लिखी गई है, काफी बेहतर ढंग से फिल्मायी गई है और एडिटिंग भी अच्छी है. वेल डन सुजॉय घोष.’’

बता दें कि ‘बदला’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू, अमृता सिंह, टॉनी ल्यूक, मानव कौल, तनवीर गनी जैसे कलाकार हैं. शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्योर एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है.

कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में नहीं है टैलेंट की कद्र नहीं

जजमेंटल है क्या स्टार कंगना रनौत का मानना है कि बॉलीवुड में टैलेंट की कद्र नहीं की जाती है.

‘‘अब मैं सख्त हो गई हूं. शुरू में जब मैं यहां आई, तो मुझे लगता था कि यहां टैलेंट ही सबकुछ है और आपको खुद को साबित करना होगा. मैंने बहुत सारी चीजें की और अपना रास्ता बनाने के लिए मैंने स्ट्रगल किया. मैंने फिल्म मेकिंग, स्क्रीप्टिंग सीखी. मैंने ये सोचते हुए सबकुछ किया कि टैलेंट ही सबकुछ है. जब मैंने अपने टैलेंट के दायरे को बढ़ाया, तब मुझे एहसास हुआ कि इस इंडस्ट्री में टैलेंट का कोई महत्व ही नहीं है.’’
कंगना रनौत

कंगना ने ये भी कहा, ‘‘पावर की राजनीति करनेवालों और खेल-खेलने वाले लोगों ने अपने कॉन्टैक्ट और छोटे माफिया की मदद से अपना एक छोटा जाल बुना है. वे एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं.’’

तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं कंगना ने बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से कदम रखा था. इसके बाद ‘क्वीन’, ‘कृष 3’, ‘तनु वेड्स मनु’ की फ्रेंचाइजी और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वे शीर्ष अभिनेत्रियों में गिने जाने लगीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैकलिन को 13 रीजन्स व्हाय की कास्ट ने किया बर्थडे विश

11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडीज 34 साल की हो गईं. इस मौके पर दुनियाभर से उनके चाहने वालों ने उनको बधाई भेजी. सबसे खास बधाई रही ‘13 रीजन्स व्हाय’ की स्टार कास्ट की तरफ से उनको विश करना. इस शो के टिमथी ग्रेनाडरस, अलीशा बो, क्रिस्टियन नोवारो और जस्टिन प्रेंटिस ने वीडियो मैसेज के जरिए जैकलीन को विश किया.

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ लिखा, ‘‘ हैप्पी बर्थडे जैकलीन. तुम्हें प्यार करने के हमारे पास 13 से ज्यादा वजहें होंगी. हम तुम्हें 13 और उससे ज्यादा वजहें दे सकते हैं हमारे शो को पसंद करने के लिए. लेकिन आज बस हम अपने एक भारतीय फैन को अपना प्यार दिखाना चाहते हैं’’

बता दें कि जैकलीन बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर मिसेज सीरीयल किलर शो के साथ डेब्यू करने जा रहीं है और वो खुद भी 13 रीजन्स व्हाय की बहुत बड़ी फैन हैं.

शादी के 7 महीने बाद माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ हुए अलग

(फोटो: Instagram)

माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ ने आखिरकार एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर ही लिया. दोनों की शादी हुए अभी एक साल भी नहीं हुए थे. अलग होने का फैसला दोनों ने मिलकर लिया है, क्योंकि दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं.

सायरस के स्पोक्सपर्सन ने बताया, ‘‘इस वक्त लिएम और माइली अलग होने पर सहमत हुए हैं. दोनों खुद पर और करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. हालांकि दोनों अपने जानवरों के अच्छे माता-पिता बनकर रहेंगे. कृपया उनकी इस प्रक्रिया और निजता का सम्मान करें.’’

माइली और लिएम की शादी साल 2018 के दिसंबर को हुई थी, शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को दस साल से ज्यादा वक्त से जानते थे.

ये भी पढ़ें- Qपटना: नीतीश ने किया शहीदों को याद, हिंदुत्व है तो देश है: गिरिराज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT