advertisement
श्रीदेवी को पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया गया. इस अवॉर्ड को लेने के लिए उनकी दोनों बेटियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंची.
जाह्नवी कपूर अवॉर्ड लेने के लिए अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर इस फंक्शन में पहुंचीं थीं.
जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की सिल्क की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. ये साड़ी श्रीदेवी ने साउथ स्टार रामचरण की शादी के दौरान पहनी थी. जाह्नवी की इस खूबसूरत साड़ी की तस्वीर को शेयर करते हुए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘इस इमोशनल और अनमोल मौके पर #Jhanvikapoor अपनी मॉम की साड़ी में.’ श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में 300 फिल्मों में काम किया. ‘मॉम’ उनकी 300वीं फिल्म थी.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है. हैरत की बात ये है कि संजय का ये लुक उनकी फिल्म ‘कांटे’ की तरह दिखाई दे रहा है. फिल्म ‘टोरबाज’ गिरीश मलिक के निर्देशन में बन रही है. संजय दत्त ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शूटिंग की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
‘टोरबाज’ में संजय दत्त एक सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं. ये फिल्म आतंकवाद की समस्या पर आधारित है और अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है.
विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के दौरान उनके परिवार ने कहा कि यह उनके लिए गौरवपूर्ण और भावुक क्षण है. विनोद खन्ना को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान सम्मानित किया गया.
विनोद खन्ना की पत्नी कविता और उनके बेटे अक्षय ये अवॉर्ड लेने के लिए विज्ञान भवन में मौजूद थे.
समारोह से पहले अक्षय ने कहा,
कविता ने कहा,
कविता ने कहा, "मैं इसलिए भी खुश हूं क्योंकि अक्षय उनकी ओर से पुरस्कार ग्रहण कर रहे हैं उनकी ओर से यह पुरस्कार लेने के लिए अक्षय से अच्छा और कोई व्यक्ति नहीं हो सकता."
पिछले साल 70 की उम्र में विनोद खन्ना का निधन हो गया था.
137 विजेताओं को गुरुवार को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ लोग इससे नाराज दिखे.
दरअसल, राष्ट्रपति ने सिर्फ 11 कलाकारों का ही अभिनंदन किया, बाकियों को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया. इस पर पुरस्कार लेने आईं सिंगर साशा तिरुपति ने कहा, ''हम राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने आए थे, न कि किसी सरकारी अधिकारी से.''
साशा ने बातचीत में कहा, “पुरस्कार मिल रहा है, लेकिन राष्ट्रपति से नहीं. सिर्फ 11 लोगों को ही राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा. अब बहुत ज्यादा अपमानित महसूस कर रही हूं. इसका पूरा रोमांच ही चला गया है. मैं बहुत एक्साइटेड थी. मेरे पिता वैंकूवर से आने वाले थे. शुक्र है कि वे नहीं आए. अगर वे आ जाते तो यह वाकई शर्म की बात होती, क्योंकि वह इतना लंबा सफर तय करके मुझे राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलता देखना चाहते थे. 64 साल से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति दे रहे थे. जब आप राष्ट्रीय पुरस्कार की बात करते हैं, तो आंखों के सामने अपने आप से ही राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलने की तस्वीर घूम जाती है.”
एक्टर संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस दत्त की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा,
संजय ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जो बॉलीवुड में उनके सफर की शुरुआत से पहले ली गई थी.
संजय अपनी मां के बहुत करीब थे और संजय की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से महज कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था. संजय दत्त भारत में कैंसर रोगियों के लिए काम करने वाले 'नरगिस दत्त फाउंडेशन' की भी देखभाल करते हैं.
नरगिस दत्त को हिंदी सिनेमा के इतिहास में दिग्गज एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. नरगिस ने साल 1955 में सुनील दत्त से शादी की थी. संजय फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'टोरबाज' के लिए किर्गिस्तान में शूट कर रहे है. इसके अलावा वह तिग्मांशु धूलिया की 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Q लखनऊ: योगी पर अखिलेश का तीखा वार, आंधी-तूफान से 73 लोगों की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)