advertisement
अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी पर राजनीतिक पार्टियों ने विवाद शुरू कर दिया है. एक तरफ राज ठाकरे की एमएनएस ने फिल्म का समर्थन किया है वहीं एनसीपी ने फिल्ममेकर्स से तथ्यों और ऐतिहासिक किरदारों के साथ छेड़छाड़ न करने के लिए कहा है.
ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि राज ठाकरे की एमएनएस किसी फिल्म का समर्थन कर रही है. जबकि एमएनएस फिल्मों का विरोध करने के लिए जानी जाती है. आमतौर पर देखा गया है कि एमएनएस उन हिंदी फिल्मों का विरोध करते हैं जो मराठी में डब की हुई होती हैं. लेकिन इस बार एमएनएस कहा है कि इस फिल्म को जितनी ज्यादा भाषाओं में डब किया जा सकता है उतनी भाषा में किया जाए.
अयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बन रही बहुचर्चित फिल्म ब्रम्हास्त्र में रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट काम कर रहे हैं. अब इस फिल्म की कास्ट में एक और बड़े सुपरस्टार के तौर पर नागार्जुन शामिल हो रहे हैं. इस फिल्म में नागार्जुन एक आर्केलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे.
शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड अटैक पीड़ितों की सालों से मदद करती आई है. शाहरुख ने ट्विटर पर एक एसिड अटैक को शादी की बधाई दी है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘अनुपमा को नई जिंदगी शुरू करने के लिए बधाई और मेरा प्यार. आपका संसार खुशियों और रोशनी से भरा रहे. तुम दोनों मिलकर अपनी शादी में खुश रहने की दुगुनी वजह बनों.’’
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति और उनके भाइयों कों ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने के लिए बधाई दी है. निक जोनस के म्यूजिक बैंड जोनस ब्रदर्स इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. जोनस भाइयों के एल्बम ‘हैप्पिनेस बिगिंस’ गाना ‘सकर’ बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है ‘‘आप पर मुझे बेहद गर्व है.’’
अमिताभ बच्चन ने आईएफएफआई के 50वें एडिशन के इंडियन पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन किया. इस प्रोग्राम की शुरुआत आर.बाल्की की फिल्म ‘पा’ से हुई, जिसमें बेहतरीन एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में अमिताभ ने प्रोजेरिया से ग्रस्त एक बच्चे का किरदार निभाया था. फिल्म पा के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा,
अमिताभ बच्चन ने आर बाल्की के साथ 'पा', 'शमिताभ' और 'चीनी कम' में काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)