Qफिल्मी: शोले के 44 साल, रणबीर और ऋषि कपूर डांस

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

शोले को हर पीढ़ी ने प्यार दिया: रमेश सिप्पी

बॉलीवुड की मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ ने अपनी रिलीज के 44 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी इस बात से बेहद खुश हैं कि ‘शोले’ को हर पीढ़ी का प्यार मिला. सिप्पी ने ट्वीट करते हुए कहा,

‘‘यह जानकर अच्छा लगता है कि 44 सालों के बाद भी ‘शोले’ को हर पीढ़ी का प्यार मिला. 

बता दें कि ‘शोले’ 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी जय और वीरू (अमिताभ बच्चन और धमेंद्र) दो दोस्तों की थी, वहीं रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के किरदार में संजीव कुमार थे, फिल्म में डाकू के किरदार में थे अमजद खान वहीं फिल्म में हेमा मालिनी और जया बच्चन भी थीं.

‘शोले’ को बॉलीवुड में अब तक बनी सबसे शानदार फिल्मों में से एक करार दिया जाता है. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में साल 2002 में अब तक की ‘टॉप 10 इंडियन फिल्म्स’ के चुनाव में ‘शोले’ को पहला स्थान मिला था.

नीतू ने शेयर किया वीडियो, ऋषि कपूर और रणबीर एक ही गाने पर कर रहे हैं डांस

नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर के बीच तुलना करते हुए एक वीडियो को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में ऋषि कपूर ‘चांदनी’ के गाने ‘तेरे मेरे होठों पे’ के साथ फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में इसी गाने पर रणबीर कपूर के परफॉर्मेस के एक क्लिप को शेयर किया है.

नीतू ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "यह बेहद ही प्यारा है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कीर्ति ने महिलाओं के साथ सशक्तिकरण शब्द के इस्तेमाल को बताया गलत

कीर्ति कुल्हारी ने महिलाओं को एक मजबूत संदेश दिया है. कीर्ति का मानना है कि महिलाएं ‘‘शक्तिशाली, ज्यादा मजबूत होती हैं और असलियत में वह अपने जीवन में जो चाहती है कर लेती हैं.’’

“लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. बात जब महिलाओं की आती है तो सशक्तिकरण एक गलत शब्द है, क्योंकि सशक्तिकरण उसका किया जाता है, जो कमजोर हो. जब आप सशक्तिकरण के विचार को आगे बढ़ाते हैं, तो दूसरी तरफ महिलाओं को भी यह महसूस करवाते हैं कि आप कमजोर हो.
कीर्ति 

मेरे पिता भारत में पैदा हुए और भारत में ही मरे: अदनान सामी

गायक अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल्स को जवाब दिया है, जिसने उनसे उनके पिता के बारे में पूछा था. ट्विटर पर एक ट्रोल ने सामी से पूछा था कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे. इसके जवाब में सामी ने कहा, "मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे. आगे बोलो."

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी इंग्लैंड में पैदा हुए थे. सामी के पास पहले कनाडा की नागरिकता था. साल 2016 में सामी को भारत की नागरिकता मिली है. ‘कभी तो नजर मिलाओ’ और ‘लिफ्ट करा दे’ जैसे गानों के लिए भारत में मशहूर सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें भारत से जो प्यार मिला है, वही उनके लिए 'सबकुछ' है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT