advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रविवार को अपने फैंस के लिए उनके 'ईस्टर बन्नीज' - पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर किया.
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें तैमूर कुर्ता पायजामा पहने हुए चेहरे पर पेंटिंग के साथ एक बनी के रूप में दिख रहे हैं और सैफ पीछे बैठकर प्यार से तैमूर को देख रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'मेरे जीवन भर के लिए ईस्टर बन्नीज, सभी को ईस्टर की ढेरों शुभकामनाएं .
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं, इस वायरस की रोकथाम के लिए हजारों स्वास्थ्यकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. हालांकि इस बीच ऐसी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोगों को इनसे बदसुलूकी करते देखा जा सकता है.
इसपर अपना गुस्सा जताते हुए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा "घृणित और गुस्सा महसूस कर रहा हूं, ऐसी रिपोर्ट पढ़कर जिसमें पढ़े-लिखे लोग आधारहीन अनुमानों पर अपने पड़ोस में रहने वाली डॉक्टरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी होते हैं."
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है, इस गाने को अब तक 1.6 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
उर्वशी रौतेला के गाने 'कंगना विलायती' में म्यूजिक रामजी गुलाटी ने दिया है और इस गाने को गाया है ज्योतिका टंगरी ने.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मगर अब शायद उन्हें और ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है. दरअसल, इंस्ट्राग्राम पर काजोल के फॉलोवर्स की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ को पार कर गई है. इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए काजोल ने 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म का एक सीन शेयर किया जिसमें उन्हें भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है.
कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, इस बीच डॉक्टरों के लिए अपना होटल ऑफर करने के बाद, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने का फैसला किया है.
सोनू सूद ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा, "अभी हम कोरोनोवायरस के खिलाफ इस मुश्किल समय में एक साथ हैं. हममें से कुछ लोग खाना और घर पाकर खुश हो जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है और यह उनके लिए वास्तव में मुश्किल है. इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसका नाम शक्ति अन्नदानम है. मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)