Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: रणवीर-दीपिका का मैरिज एनिवर्सरी प्लान, मधुबाला की बायोपिक

Qफिल्मी: रणवीर-दीपिका का मैरिज एनिवर्सरी प्लान, मधुबाला की बायोपिक

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  
फोटो:Twitter

advertisement

रणवीर-दीपिका का खास प्लान

14 नवंबर 2018 को हुई थी रणवीर सिंह और दीपिका की शादी(फोटो: ट्विटर)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं. गुरुवार 14 नवंबर को दोनों सितारों की पहली एनिवर्सरी है और इस मौके पर दोनों ने ही तीन दिन का ट्रिप प्लान किया है. रणवीर और दीपिका पहले 13 नवंबर को दक्षिण भारत जाएंगे इसके बाद उत्तर भारत. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस ट्रिप में दोनों ही धार्मिक जगहों पर जाएंगे.

इम्तियाज अली बनाएंगे मधुबाला की बायोपिक

बतौर डायरेक्टर इम्तियाज अली की आखिरी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ थी(फोटो:twitter/wikipedia)

इम्तियाज अली की अगली फिल्म एक बायोपिक होने वाली है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्तियाज अली गुजरे जमाने की दिग्गज कलाकार मधुबाला की बायोपिक बनाने वाले हैं. इस सिलसिले में मधुबाला के परिवार से सभी राइट्स ले लिए गए हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये फिल्म होगी या वेब सीरीज.

मैं जो हूं तुम जैसे दोस्तों की वजह से हूं: अजय देवगन

अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपनी 100 फिल्में पूरी कर ली हैं. अपनी 100वीं फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' का पोस्टर शेयर कर अजय ने इस बात की पुष्टि की है. अजय ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘अक्षय, आपने जैसा कहा कि 3 दशक और प्रभावशाली करियर. इन सबको किसी ने सार्थक बनाया है तो उसे आप जैसे दोस्तों और दर्शकों के समर्थन ने बनाया है.’

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, "हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी. 30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है. ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढेर सारा प्यार और सौभाग्य की शुभकामनाएं. ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैकलिन फर्नांडीस ने केटी पेरी का भारत में किया स्वागत

केटी पेरी 7 साल बाद भारत आईं हैं(फोटो: योगेन शाह)

अमेरिकन पॉप स्टार केटी पेरी मुंबई में होने वाले वन प्लस म्यूजिक फेस्टीवल में परफॉर्म करने वालीं हैं. जैकलिन फर्नांडिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका भारत में स्वागत किया. बता दें कि केटी पेरी 7 साल बाद भारत आईं हैं. इस मौके पर केटी पेरी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मैं उनमें से नहीं हूं जो रूम सर्विस से ऑर्डर करते हैं और अंदर ही रहते हैं. मुझे लोगों से प्यार है, मुझे बाहर जाना बहुत पसंद और नई चीजें देखना बहुत पसंद है.’’

लता मंगेशकर की हालत में मामूली सुधार

लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं(फोटो: पीटाआई)

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सीने में इनफेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में सोमवार से भर्ती हैं. सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद उनको भर्ती कराया गया था. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद लता की हालत को गंभीर बताया था, लेकिन बाद में आई रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी हालत में मामूली सुधार हो रहा है. लेकिन अभी भी उनको कुछ और दिन हॉस्पिटल में रखा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Nov 2019,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT