Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: इश‍िता बनीं SaReGaMaPa की व‍िनर, ‘राम लखन’ को 30 साल पूरे

Qफिल्मी: इश‍िता बनीं SaReGaMaPa की व‍िनर, ‘राम लखन’ को 30 साल पूरे

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

#SaReGaMaPa Grand Finale: इश‍िता व‍िश्वकर्मा बनीं व‍िनर

सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' का रविवार को समापन हो गया. जबलपुर की इश‍िता व‍िश्वकर्मा इस शो की विजेता बनीं. ग्रांड फिनाले में छह कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें इश‍िता अव्वल रहीं. शो की विजेता इश‍िता को पांच लाख रुपए और एक हुंडई कार दी गई.

शो में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए. अंकिता ने झलकारी बाई के रूप में परफॉर्मेंस दी. सिंगर सुनिधि चौहान ने भी दमदार परफोर्मेंस दी. इसके साथ ही शो के जज ऋचा शर्मा, शेखर रावजियानी और वाजिद खान ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. आदित्य नारायण शो होस्ट कर रहे थे.

‘Thackeray’ vs ‘Manikarnika’: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?

‘मणिकर्णिका’ और ‘ठाकरे’ को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं(फोटो: ट्विटर)

गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर देशभक्ति से लवरेज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'ठाकरे' और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'. दोनों फिल्मों में 'मणिकर्णिका' की कमाई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'मणिकर्णिका' ने दो दिनों में 26.85 करोड़ रुपए की कमाई की. ये फिल्म भारत के अलावा विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. वहीं 'मणिकर्णिका' के साथ रिलीज हुई शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी 'ठाकरे' कोई खास कमाई नहीं कर पाई. हिंदी और मराठी में रिलीज हुई 'ठाकरे' ने दो दिनों में 16 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की कमाई मराठी वर्जन में ज्यादा रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'राम लखन' को 30 साल पूरे

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर अनिल कपूर की सुपर हिट फिल्म 'राम लखन' को रविवार को 30 साल पूरे हो गए. इस मौके पर दोनों ने फिल्म के एक गाने पर डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया है. माधुरी ने ट्वीट किया, "आज 'राम लखन' के 30 साल पूरे हुए और इस गाने पर डांस करने से कई हसीन यादें ताजा हो गईं. 'राम लखन' की टीम के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव था."

माधुरी ने 28 सेकेंड लंबे वीडियो में ‘बड़ा दुख दीना ओ राम जी’ गाने पर डांस किया. और अनिल ने ‘माई नेम इज लखन’ गाने पर उनका साथ दिया.

सुभाष घई निर्देशित फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिपल कपाड़िया, राखी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में दो भाइयों की कहानियों के माध्यम से अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई को दिखाया गया था.

वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट में कायली को चाहिए डायमंड

रिएलिटी टीवी स्टार कायली जेनर वेलेंटाइन डे के मौके पर गिफ्ट में डायमंड चाहती हैं, क्योंकि उनका दावा है कि ये मोती से बेहतर होते हैं. उनके चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जिसमें उनसे वेलेंटाइन डे को लेकर कुछ सवाल किए गए, कायली से पूछा गया कि वेलेंटाइन डे पर वो टेडी बियर लेना चाहती हैं या ज्वैलरी, जिस पर उन्होंने कहा, "जाहिर है, ज्वैलरी, सही है?"

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, ये पूछे जाने पर कि वो डायमंड ज्वैलरी लेना पसंद करेंगी या मोती की, उन्होंने कहा कि 'डायमंड' उनकी पहली पसंद है. ये पूछने पर कि वेलेंटाइन डे की रात डेट पर वो फिल्म देखना पसंद करती हैं या बाहर डिनर करना, उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पसंद हैं.

एक मिनट की क्लिप में उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सफेद गुलाब की तुलना में लाल गुलाब, डार्क चॉकलेट की तुलना में मिल्क चॉकलेट, गुलाब की तुलना में रेड वाइन और लाल की तुलना में गुलाबी रंग पसंद करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT