advertisement
सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी सारा अली खान से कहा है कि स्टार बनने पर नहीं बल्कि एक्टिंग पर अपना ध्यान लगाए. जब सैफ से पूछा गया कि अपनी बेटी सारा को उनके करियर के लिए उन्होंने क्या नसीहत दी है? इस पर सैफ ने कहा,
जहां तक रही पॉपुलैरिटी की बात तो सैफ ने कहा कि उन्हें मशहूर होना पसंद नहीं है. सैफ को लोकप्रियता परेशान कर देने वाली लगती है क्योंकि वो उन्हें शहरों में घूमने और अपनी मनपसंद चीज को करने से रोकता है.
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट में काम करने वालीं हैं. ये फिल्म सितंबर 2020 में रिलीज होगी. ये फिल्म पत्रकार हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है. फिल्म में आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाएंगी जो कि मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाटीपुरा में सबसे बड़ी कोठेवाली मानी जाती हैं.
‘हाउसफुल-4’ का नया गाना ‘द भूत सॉन्ग’ रिलीज हो गया है. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय कुमार समेत फिल्म के बाकी के कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में नवाज ने एक तांत्रिक का रोल किया है, जो कि कॉमिकल है. इस गाने में नवाज ने डांस भी किया है. हालांकि इस फिल्म में नवाज स्पेशल अपियरेंस में ही नजर आएंगे. ‘द भूत सॉन्ग’ को मीका और फरहद सामजी ने गाया है.
'तनु वेड्स मनु' फिल्म के किरदार पप्पीजी से घर-घर में चर्चित हुए दीपक डोबरियाल ने कहा कि उन्हें सिर्फ पप्पीजी के नाम से जाना जाता है और वह इससे परेशान चुके हैं.
दीपक डोबरियाल ने पहली बार 2006 की फिल्म ‘ओमकारा’ में अपनी भूमिका के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. दीपक बीते कई सालों में कई मजबूत किरदार निभा चुके हैं. दीपक डोबरियाल की अगली फिल्म सैफ अली खान के साथ है जो 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
बिग बॉस के सीजन 12 में सुर्खियां बटोर चुके गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ नाम की एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें जलोटा टीचर और जसलीन मथारू उनकी शिष्या का किरदार निभाने वाली हैं.
इस फिल्म की कहानी जसलीन के पिता केसर मथारू ने लिखी है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे. ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)