Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:सलमान की ‘दबंग-3’ का ऐलान, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का गाना रिलीज

Qफिल्मी:सलमान की ‘दबंग-3’ का ऐलान, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का गाना रिलीज

‘राधा तू क्यों गोरी, मैं क्यों काला’ में यूलिया वंतूर,‘सैराट’ के हीरो, हिरोइन, डायरेक्टर ठाकरे की पार्टी में शामिल

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
(फोटो:Twitter)

advertisement

सलमान ने किया दबंग-3 का ऐलान,क्या फिर बनेगी सलमान-सोनाक्षी की जोड़ी?

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे ऐसा लग रहा है कि फैंस का ये इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है. दअरसल सलमान और सोनाक्षी ने अपने-अपने अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. सलमान ने इस तस्वीर में लिखा है कि, "कल रज्जो और चुलबुल पांडे संयोगवश महेश मांजरेकर और साजिद-वाजिद से मिले. दबंग के 8 साल. अगले साले ‘दबंग 3’ में मिलते हैं."

इससे ये साफ तो हो ही गया है कि सलमान को ‘दबंग-3’ अवतर में फैंस जल्द देख पाएंगे. लेकिन देखना ये है कि इस बार भी सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. ‘दबंग 3’ के बारे में यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि इसे प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे.

'नमस्ते इंग्लैंड' का पहला गाना रिलीज, अर्जुन-परिणीति का लव एंगल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैड का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में अर्जुन और परिणीति के बीच लव केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी.

आपको बता दें यह फिल्म अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है. फिल्म का डायरेक्शन अमृतलाल शाह ने किया है.

'द नन' ने कमाए 943 करोड़, भारत में 28 करोड़ के पार

हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द नन' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है . 'द नन' कंज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है. इस फिल्म ने वीकेंड में ही अपनी कुल लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 158.4 करोड़ के बजट में बनी ‘द नन’ ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 943.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

भारत की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर ‘द नन’ ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 28.50 करोड़ की नेट कमाई की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'राधा तू क्यों गोरी, मैं क्यों काला' में नजर आएंगी यूलिया वंतूर

रोमानियाई सिंगर और एक्ट्रेस यूलिया वंतूर को फिल्म 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' के लिए साइन किया गया है. स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की फिल्म में वह भगवान कृष्ण की अनुयायी के रूप में नजर आएंगी. इसका डायरेक्शन प्रेम आर सोनी करेंगे.

यूलिया वंतूर(फोटो:Twitter)

स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की प्रेरणा अरोड़ा ने मीडिया से कहा कि , "यूलिया वंतूर के 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' का हिस्सा बनने से स्टूडियो 5 एलीमेंट्स बेहद खुश है. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी." फिल्म की शूटिंग जल्द ही मथुरा में शुरू होगी.

‘सैराट’ के हीरो, हिरोइन, डायरेक्टर राज ठाकरे की पार्टी में शामिल

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की टीम राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में शामिल हो गई है. फिल्म में आर्ची और परश्या के किरदार में नजर आए लीड एक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर, साथ ही डायरेक्टर नागराज मंजुले ने पार्टी का दामन थाम लिया है.

एमएनएस फिल्म विंग के अध्यक्ष अमय खोपकर की मौजूदगी में तीनों ने फिल्म विंग की सदस्यता ली. इस मौके पर नागराज मंजुले ने कहा कि राज ठाकरे एक वीजन रखने वाले और महाराष्ट्र के बारे में सोचने वाले नेता हैं, इसलिए वो उनके साथ आए हैं.

ऑनर किलिंग पर बेस्ड ये फिल्म दलित लड़के और सवर्ण लड़की की प्रेम कहानी है(फोटो: फिल्म पोस्टर)

'सैराट' 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली पहली मराठी फिल्म है. हिंदी के अलावा भी कई भाषाओं में इसे डब किया गया और काफी पसंद भी किया गया. इस फिल्म के बाद डायरेक्टर नागराज मंजुले और रिंकु-आकाश को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म धड़क, सैराट की ही रिमेक है.

ऑनर किलिंग पर बेस्ड ये फिल्म दलित लड़के और सवर्ण लड़की की प्रेम कहानी है, जिसका 'अंत' ऑनर किलिंग से होता है. फिल्म जाति के दुष्चक्र को भी समझाती हुई नजर आई, जिसके जद में आकर कई जिंदगियां खत्म हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Qपटनाः मुजफ्फरपुर केस पर SC में सुनवाई, बिहार-नेपाल बस सेवा शुरू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT