Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: सोनम के हाथों में सजी मेहंदी,जोधपुर में सलमान खान की पेशी

Qफिल्मी: सोनम के हाथों में सजी मेहंदी,जोधपुर में सलमान खान की पेशी

पढ़िए इंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें Q फिल्मी में

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter

advertisement

काला हिरण केस में सुनवाई आज, जोधपुर पहुंचे सलमान खान

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सुनाई गई पांच साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में दायर अपील पर आज सुनवाई होनी है. सलमान जोधपुर पहुंच चुके हैं. यहां वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होंगे.

काला हिरण शिकार मामले में एक्‍टर सलमान खान जोधपुर पहुंच गए हैं (Photo: The Quint)

बता दें कि जोधपुर के सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी माना था, जिसके बाद उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई थी. सजा मिलने के बाद सलमान दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में भी रहे थे. इसके बाद अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्‍हें जमानत दे दी. साथ ही ये शर्त रखी गई थी कि हर सुनवाई पर उन्हें कोर्ट में हाजिर होना होगा.

सोनम कपूर के हाथों में सजी मेंहदी

सोनम कपूर के घर पर मेहंदी की रस्म पूरी की गई है और दुल्हन के हाथों में मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीर में सोनम फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के साथ बैठी हुई दिखाई दे रहीं हैं.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. अब दोनों 8 मई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे है राजकुमार राव की ‘ओमर्टा’

राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमर्टा’ रिलीज हो चुकी है. तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है.

तरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानरकारी शेयर की है . उन्होंने कहा फिल्म ‘ओमर्टा’ ने बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन ज्यादा बेहतर रहा. हालांकि फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन अभी भी कम है. शुक्रवार को फिल्म ने 54 लाख, शनिवार को 1.09 करोड़ की कमाई की है . इस लिहाज से फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 1.64 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बायोस्कोपवाला' टैगोर की जयंती पर रिलीज होगी

रवींद्रनाथ टौगोर की कहानी 'काबुलीवाला' से प्रेरित फिल्म 'बायोस्कोपवाला' 25 मई को रिलीज होगी.

रवींद्रनाथ टौगोर की कहानी ‘काबुलीवाला’ से प्रेरित फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’फोटो:Twitter 

फिल्म के निर्माता सुनील दोशी ने एक बयान में मीडिया को बताया, "यह फिल्म नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि और सम्मान है. हम अपनी फिल्म 'बायोस्कोपवाला' के रिलीज के साथ उनकी 157वीं जयंती मनाना चाहते थे. इस फिल्म की रिलीज को कुछ महीनों तक टालने का फैसला हमने टैगोर के सम्मान को देखते हुए लिया है."

‘बायोस्कोपवाला’ फिल्म वहां से शुरू होती है, जहां 1892 की टैगोर की प्रसिद्ध लघुकथा खत्म होती है.

इस फिल्म के निर्देशक डेब मेधेकर हैं. इसे स्टार इंडिया के सहयोग से फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है.

टिकट टू बॉलीवुड चाहिए तो पूजा मिश्रा के रिएलिटी शो में आइए

बिग बॉस फेम पूजा मिश्रा नया रिएलिटी शो 'स्पेयर मी द क्रैब मेंटिलिटी' लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और नए चेहरों की खोज में हैं. पूजा मिश्रा रिएलटी शो के टॉप 2 या 3 विजेताओं को पूजा मिश्रा की फिल्म 'जड़' में काम करने का मौका मिलेगा. एक बयान में कहा गया कि रिएलटी शो के हर एपिसोड में फिल्म, टीवी, फैशन, एंटरटेनमेंट, खिलाड़ियों और मशहूर कारोबारियों को जज बनने का मौका मिलेगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस, बिग बॉस की कॉन्टेस्टेंट, मॉडल, थियेटर आर्टिस्ट और वीडियो जॉकी पूजा मिश्रा आपके लिए स्टारडम का टिकट लेकर आई हैंफोटो:Twitter 
बॉलीवुड एक्ट्रेस, बिग बॉस की कॉन्टेस्टेंट, मॉडल, थियेटर आर्टिस्ट और वीडियो जॉकी पूजा मिश्रा आपके लिए स्टारडम का टिकट लेकर आई हैं. इसके लिए आपको केवल पूजा मिश्रा की वेबसाइट पर जाकर फ्री सेमिनार में हिस्सा लेना होगा. नए कलाकारों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद उनकी एक्टिंग को ग्रूम किया जाएगा. इसके बाद चुने हुए कलाकारों को पूजा के रिएलिटी शो ‘स्पेयर मी द क्रैब मेंटिलिटी’ में अपने हुनर के जलवे दिखाने का मौका मिलेगा.

यही नहीं, इस शो के 2 या 3 विजेताओं को पूजा मिश्रा प्रॉडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'जड़' में काम करने का मौका मिलेगा. शो के हर एपिसोड में हर बार अलग-अलग फिल्मों और टीवी कलाकारों, मशहूर खिलाड़ियों, फैशन जगत से जुड़ी हस्तियों और कारोबारियों को जज के रूप में भागीदारों की अभिनय क्षमता को परखने का मौका मिलेगा. इस शो से बॉलिवुड में अपना करियर शुरू करने की इच्छा रखने वालों और स्थापित कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में बिग बॉस फेम पूजा मिश्रा को उनके नए रिएलिटी शो 'स्पेयर मी द क्रैब मेंटेलिटी' के लिए गौरव पुरस्कार से नवाजा गया. पूजा मिश्रा 'बिग बॉस सीजन 5' और 'बिग स्विच' में रनरअप रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊ: जिन्ना विवाद से AMU में टली परीक्षा,आंधी को लेकर अलर्ट जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT