Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: ‘सुल्तान’ ने जीता अवॉर्ड,‘पद्मावत’ देखेगी करणी सेना

Qफिल्मी: ‘सुल्तान’ ने जीता अवॉर्ड,‘पद्मावत’ देखेगी करणी सेना

भारतीय फिल्मों की विदेशों में धूम, ‘पद्मावत’ देखने के लिए राजी हुई करणी सेना 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
विदेशों में मची भारतीय फिल्मों की धूम
i
विदेशों में मची भारतीय फिल्मों की धूम
फोटो:Twitter

advertisement

तेहरान फिल्मोत्सव में 'सुल्तान' को मिले 3 अवॉर्ड

सलमान खान को तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड(फोटो: YouTube)

फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और फिल्म के एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का परचम लहराया है. जफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं सलमान खान को इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया और अनुष्का शर्मा बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं .

अवॉर्ड मिलने के बाद जफर ने कहा-

“फिल्म ‘सुल्तान’  की टीम और मैं तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों के प्यार और प्रशंसा के लिए बहुत आभारी हैं

'सुल्तान' एक पहलवान की कहानी है, जो पहलवानी छोड़ देता है. सालों बाद वह दोबारा अपने करियर को जिंदा करता है, क्योंकि उसे पैसों की जरूरत होती है और वह अपना खोया सम्मान वापस पाना चाहता है.

‘पद्मावत’ देखने के लिए राजी करणी सेना, भंसाली ने भेजा था न्योता

फिल्म पद्मावत में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोंण(Image Source: Altered by The Quint)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बवाल क्या अब थम जाएगा? करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने कहा है कि वो फिल्म देखने के लिए तैयार हैं. दरअसल, संजय लीला भंसाली ने लोकेंद्र सिंह कल्वी को फिल्‍म देखने का न्‍योता भेजा था.

कालवी ने कहा,

‘’भंसाली सोच रहे होंगे कि हम फिल्‍म नहीं देखेंगे, लेकिन हम देखेंगे.” उन्‍होंने बताया कि भंसाली ने फिल्म देखने का न्योता तो दिया, लेकिन उसमें स्क्रीनिंग की तारीख नहीं लिखी है. इस बात पर उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को 4 या 5 सालों में दिखाएंगे, तो वो फिर भी देखेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि रिलीज से पहले भंसाली वही फिल्म दिखाएं जो 25 जनवरी को दिखाई जाएगी. कालवी ने कहा कि उन्होंने भंसाली से 9 इतिहासकारों से को फिल्म दिखाने को कहा था, जबकि सिर्फ तीन को ही फिल्म दिखाई गई.

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपील की है कि वो फिल्म न दिखाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'सीक्रेट सुपरस्टार' को चीन में शानदार सफलता

सीक्रेट सुपरस्टार का पोस्टर (फोटो: Aamir Khan Productions)

फिल्मकार आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने रिलीज के चार दिनों में ही 190 करोड़ रुपये की कमाई कर चीन में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है

ये फिल्म किसी भारतीय फिल्म का चीन में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुकी है. ‘दंगल’ ने पिछले साल चीन में रिलीज के दिन ही 20 लाख डॉलर और लगभग 20 करोड़ डॉलर की कुल कमाई कर खलबली मचा दी थी.

पिछले हफ्ते चीन में रिलीज के पहले दिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 64 लाख डॉलर की कमाई की. फिल्म ने सोमवार को शाम छह बजे तक एक करोड़ 91 लाख युआन (190 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली थी. 'सीक्रेट सुपरस्टार' में एक लड़की सिंगर बनने का सपना देखती है. पिता के विरोध करने पर वो अपनी पहचान छिपाते हुए अपने सपनों को पूरा करती है.

रोका जा सकता था 'अय्यारी' और 'पैडमैन' का टकराव : सिद्धार्थ

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी अफसर के किरदार में हैं (फोटो: फेसबुक)

फिल्म 'अय्यारी' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि 'अय्यारी' और अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के बीच टकराव रोका जा सकता था. उन्होंने कहा कि बहरहाल, अब सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद ही की जा सकती है. देशभक्ति पर बनी 'अय्यारी' को गणतंत्र दिवस पर लंबे वीकेंड का फायदा उठाने के लिए 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा था. पहले इसी दिन रिलीज हो रही 'पैडमैन' से बॉक्स आफिस पर इसकी भिड़ंत होने वाली थी.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊः कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश! UP सरकार को NHRC का नोटिस

लेकिन, ‘पद्मावत’ के 25 जनवरी को रिलीज होने का अंतिम फैसला आने के बाद ‘अय्यारी’ के निर्माताओं ने ‘पद्मावत’ और ‘पैडमैन’ से टकराव से बचने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख नौ फरवरी कर दी

इसके बाद, अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के समर्थन में और उनके आग्रह पर 'पद्मावत' को किसी टकराव से बचाने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी नौ फरवरी कर दी. इससे एक बार फिर 'अय्यारी' और 'पैडमैन' एक ही दिन बॉक्स आफिस पर आमने-सामने आ गईं है.

इसके बारे में पूछने पर सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि, "

हां, यह चिड़चिड़ाहट पैदा करने वाला है लेकिन अब बहुत देर हो गई है. अब हम क्या कर सकते हैं? देखिए, सबसे पहले रिलीज डेट हमने घोषित की. फिर पैडमैन के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीड डेट बताई. हम इतने विनीत थे कि टकराव से बचने के लिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज टाल दी.

उन्होंने कहा, "इस स्थिति से पहले ही बचा जा सकता था. वे लोग दूसरों का सम्मान करते हुए अपनी रिलीज डेट रोक सकते थे. मुझे 'पैडमैन' के निर्माताओं से यह उम्मीद नहीं थी कि वह अपनी फिल्म को हमारी फिल्म के साथ रिलीज करेंगे, खासकर दूसरी बार हमने सोचा था कि हम अपनी फिल्म अकेले रिलीज करेंगे.

'अय्यारी' में सिद्धार्थ ने सेना के एक ऐसे अफसर का किरदार निभाया है जिसका उसके सीनियर ऑफिसर से मतभेद है. सीनियर ऑफिसर का किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अनुपम खेर और नरीरुद्दीन शाह ने भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें-

Qपटना: तेजप्रताप का टूटा मंच, बिजली बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शन

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT