Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: सलमान पहुंचे कश्मीर, रूस में भी रिलीज होगी ‘102 नॉट आउट’

Qफिल्मी: सलमान पहुंचे कश्मीर, रूस में भी रिलीज होगी ‘102 नॉट आउट’

रूस में रिलीज होगी अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’, 91वां ऑस्कर अवॉर्ड अगले साल 24 फरवरी को

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter

advertisement

रेस 3 की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान, महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात

सलमान खान इन दिनों फिल्म रेस -3 की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान कश्मीर की वादियों में रेस-3 की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान सलमान ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुर्रानी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके अलावा महबूबा मुफ्ती, सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा नजर आ रहे हैं.

रमेश ने कैप्शन में लिखा 'हम जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है, जो उन्होंने हमारा स्वागत किया. हम यहां फिल्म रेस 3 के आखिरी भाग की शूटिंग करने आए हैं. कबीर खान के निर्देशन में बन रही ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म है.

बिग बी ने क्रिएट किया सस्पेंस आखिर किस फिल्म का लुक किया है सोशल मीडिया पर शेयर?

अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां उनका इशारा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से है. इस ब्लैक एंड वाइट पोस्ट में बिग बी ट्रैक सूट में चारों तरफ से ईक्विपमेंट्स के बीच आराम से हेडफोन लगाए बैठे दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि उनके कैप्शन से साफ नहीं है कि उनका यह लुक किस फिल्म के लिए है. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में उनका कुछ ऐसा ही लुक दिखाई दे सकता है.

रूस में रिलीज होगी अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट'

डायरेक्टर उमेश शुक्ला की अपकमिंग फिल्म '102 नॉट आउट' रूस में भी उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन भारत में रिलीज होगी. फिल्म चार मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में महानायक अमिताभ के साथ करीब दो दशक बाद काम कर रहे एक्टर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है.

ऋषि ने ट्वीट कर कहा, “हमारी फिल्म रूस में भी चार मई 2018 को रिलीज हो रही है. लुत्फ उठाएं.”

फिल्म में बाप-बेटे की कहानी दिखाई गई है. अमिताभ इसमें 102 साल के पिता की भूमिका में हैं, जबकि ऋषि उनके 75 साल के बेटे की भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

91वां ऑस्कर अवॉर्ड अगले साल 24 फरवरी को

'मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंस अकादमी' ने 2019 में होने वाले 91वें ऑस्कर पुरस्कारों की तारीख 24 फरवरी तय की है. न्यूज वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के अनुसार, इस साल फरवरी में शीत ओलंपिक का समापन समारोह होने के कारण मार्च के पहले रविवार को आयोजित किया गया ऑस्कर पुरस्कार अगले साल से अपने परंपरागत समय फरवरी माह के आखिर में आयोजित होगा.

अकादमी अवॉर्ड ऑफिशल सेशल इस साल 18 नवंबर से शुरू होगा. उसी समय  सालाना गवर्नर्स अवॉर्ड समारोह होता है.

नॉमिनेशन के लिए मतदान सात जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे. साल 2019 में नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को होगी. इस साल नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को हुई थी. साल 2019 में अंतिम मतदान इस साल के अंतिम मतदान के समय से एक हफ्ते पहले 12 से 19 फरवरी तक चलेगा. भारत में पुरस्कार समारोह का टेलिकास्ट स्टार मूवीज और स्टार मूवीज एचडी पर होगा.

SANJU TEASER: बायोपिक टीजर में दिखे संजय दत्त के सतरंगी अवतार

संजय दत्त पर बनने वाली जिस बायोपिक फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उसका टाइटल और टीजर रिलीज हो गया है. फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम है संजू.

फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इस बायोपिक मूवी की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. वैसे आमतौर पर फिल्मों के नाम का फैसला पहले ही हो जाता है, लेकिन इस फिल्म का नाम भी टीजर के साथ पता चला.

ये स्टार हैं फिल्म में

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला (नरगिस दत्त), दिया मिर्जा (मान्यता दत्त), सोनम कपूर (टीना मूनिम), करिश्मा तन्ना (माधुरी दीक्षित), अनुष्का शर्मा (संजय दत्त की वकील) और परेश रावल (सुनिल दत्त) भी इस फिल्म में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊ: योगी आदित्यनाथ जाएंगे चीन, BJP के दलित प्रेम पर माया का तंज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT