advertisement
सूरज पंचोली की आने वाली फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये कहानी सेना के एक ऐसे जवान की है जो देशभर में घूमता है. देशभर में घूमने का मकसद है वो अपने देश को जानना चाहता है. इस सफर के दौरान वो अपने देश के लोगों को कई बार मुसीबतों से बचाता है और आखिर में वो वक्त पर अपने बेस कैंप में लौट आता है.
इस फिल्म को इरफान कमाल ने डायरेक्ट किया है साथ ही इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस मेघा आकाश डेब्यू कर रहीं हैं.
अर्जुन कपूर का कहना है कि साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ देखते वक्त उन्हें 'बॉलीवुड का कीड़ा' मिला. इस फिल्म में उनके चाचा अनिल कपूर और अभिनेता जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.
बता दें कि अर्जुन कपूर ने साल 2012 में आई फिल्म इशकजादे से अपना करियर शुरू किया था.
‘द कपिल शर्मा शो’ में गोविंदा अपनी बेटी नर्मदा का म्यूजिक एलबम प्रोमोट करने आ रहे हैं उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी आ रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक को इस एपिसोड में एंट्री नहीं मिली क्योंकि ऐसा उनकी मामी चाहती हैं.
फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के भाई का रोल करने वाले अर्जन बावजा जल्द ही बेव सीरिज में अपना डेब्यू करने वाले है. फैशन, रुस्तम, टेल मी ओ खुदा, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में कर चुके अर्जन मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमलों को पर्दें पर लाएंगे. इस सीरीज का नाम ‘ऑपरेशन टेरर: ब्लैक टॉर्नेडो’ है. कहा जा रहा है कि ये सीरिज संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टॉर्नेडो : द थ्री सीजेज ऑफ मुंबई 26/11’ पर आधारित है.
इसी साल अगस्त में लॉन्च किए अपने 199 रुपये के मोबाइल ऑनली प्लान की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स इस प्लान को बाकी के वैश्विक बाजारों में भी उतारने वाला है.
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 68 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)