Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: सैटेलाइट शंकर का ट्रेलर, अर्जुन कपूर का दाल मखनी कनेक्शन

Qफिल्मी: सैटेलाइट शंकर का ट्रेलर, अर्जुन कपूर का दाल मखनी कनेक्शन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: Instagram)

advertisement

सूरज पंचोली की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

सूरज पंचोली की आने वाली फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये कहानी सेना के एक ऐसे जवान की है जो देशभर में घूमता है. देशभर में घूमने का मकसद है वो अपने देश को जानना चाहता है. इस सफर के दौरान वो अपने देश के लोगों को कई बार मुसीबतों से बचाता है और आखिर में वो वक्त पर अपने बेस कैंप में लौट आता है.

इस फिल्म को इरफान कमाल ने डायरेक्ट किया है साथ ही इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस मेघा आकाश डेब्यू कर रहीं हैं.

दाल मखनी खाते हुए अर्जुन कपूर को आया एक्टर बनने का ख्याल

अर्जुन कपूर का कहना है कि साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ देखते वक्त उन्हें 'बॉलीवुड का कीड़ा' मिला. इस फिल्म में उनके चाचा अनिल कपूर और अभिनेता जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.

“मैंने अनगिनत बार ‘राम लखन’ देखी है. मुझे याद है कि किस तरह से बचपन में दाल मखनी खाते हुए मैं ‘राम लखन’ देख रहा था और जब मैंने स्क्रीन पर देखा तो लखन भी फिल्म में अपनी प्लेट से वही खा रहा था. तभी मुझे ‘बॉलीवुड का कीड़ा’ लगा और मैंने महसूस किया कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं.”

बता दें कि अर्जुन कपूर ने साल 2012 में आई फिल्म इशकजादे से अपना करियर शुरू किया था.

मामी की वजह शो में नहीं मिली कृष्णा को एंट्री

‘द कपिल शर्मा शो’ में गोविंदा अपनी बेटी नर्मदा का म्यूजिक एलबम प्रोमोट करने आ रहे हैं उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी आ रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक को इस एपिसोड में एंट्री नहीं मिली क्योंकि ऐसा उनकी मामी चाहती हैं.

‘‘ये मेरे लिए चौंकाने और दुखी करने वाला था क्योंकि मेरा किरदार (सपना) शो का अहम हिस्सा है. इसके बावजूद मैंने शांत रहने का मन बनाया क्योंकि वो नर्मदा के लिए बड़ा दिन था. वो अपनी एलबम को प्रमोट करने के लिए आईं थी. अगर मैं बड़ा भाई होने के नाते अपनी बहन के लिए ये कर सकता हूं, तो मैं अपने बड़ों से भी ऐसी उम्मीद कर सकता हूं. चीची मामा(गोविंदा) नहीं चाहते कि हम बाहर झगड़ें या घरेलू मुद्दों के बारे में बाहर बात करें लेकिन फिर भी ये हुआ.’’
कृष्णा अभिषेक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई हमले पर बन रही वेब सीरिज में नजर आएगा अर्जन बाजवा

फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के भाई का रोल करने वाले अर्जन बावजा जल्द ही बेव सीरिज में अपना डेब्यू करने वाले है. फैशन, रुस्तम, टेल मी ओ खुदा, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में कर चुके अर्जन मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमलों को पर्दें पर लाएंगे. इस सीरीज का नाम ‘ऑपरेशन टेरर: ब्लैक टॉर्नेडो’ है. कहा जा रहा है कि ये सीरिज संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टॉर्नेडो : द थ्री सीजेज ऑफ मुंबई 26/11’ पर आधारित है.

199 रुपये वाला प्लान बड़ी सफलता रही: नेटफ्लिक्स

इसी साल अगस्त में लॉन्च किए अपने 199 रुपये के मोबाइल ऑनली प्लान की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स इस प्लान को बाकी के वैश्विक बाजारों में भी उतारने वाला है.

<i>‘‘भारतीय बाजार में 199 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान नेटफ्लिक्स का चौथा भारतीय प्लान है. इससे पहले 499 से 799 रुपये के बीच बेसिक, स्टेंडर्ड और प्रीमियम प्लान हैं. मोबाइल प्लान से हम बहुत ही ज्यादा खुश हैं. यह हमारी अपेक्षाओं से बेहतर काम कर रहा है. हम इसे अन्य बाजारों में भी उतारने के बारे में सोचेंगे क्योंकि समान परिस्थितियों वाले अन्य बाजार भी हैं और इसे वहां भी सफल होना है.’’</i>
के. पीटर्स (चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, नेटफ्लिक्स)

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 68 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT