advertisement
माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाने ने 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'लो चली मैं' पर डांस कर अपनी यादों को ताजा किया. माधुरी 'बकेट लिस्ट' के साथ मराठी में अपने सफर की फिर से शुरुआत करेंगी. 'बकेट लिस्ट' के सेट पर माधुरी और रेणुका को डांस करते देखा गया.
फिल्म 'बकेट लिस्ट' के निर्माता करण जौहर ने रविवार को ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया.
उन्होंने लिखा, "यह मेरे चेहरे पर बड़ी मुस्कान ले आया. 'हम आप हैं कौन'..बेहतरीन फिल्म."
माधुरी ने वीडियो के कैप्शन के साथ दोबारा ट्वीट किया और कहा, "जब काम मजेदार होता है! 'बकेट लिस्ट' के सेट पर देर रात तक काम करने के बाद हम सबको प्रेरित करने के लिए चीजें करते हैं. और कुछ रिश्ते कभी बूढ़े नहीं होते."
'बकेट लिस्ट' 25 मई को रिलीज होने वाली है.
WWE स्टार और एक्टर जॉन सीना और निकी बेला को अप्रैल में हुए उनके ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ देखा गया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉम' के मुताबिक, सैन डिएगो में शनिवार को पूर्व जोड़े की साथ में कॉफी पीते हुए और घूमते हुए तस्वीर सामने आई. दोनों की 5 मई को शोदी होने वाली थी.
ब्रेकअप के बाद, सीना, बेला को वापस जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टूडे से इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने कहा, "मुझे अब भी निकोल से प्यार है. मैं निकोल से शादी करना चाहता हूं. मैं अब भी निकोल के साथ घर बसाना चाहता हूं."
फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' इस साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. मेहरा ने बताया, "ये दो अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म गांधी जी से प्रेरित है, इसलिए यह सही तारीख है."
उन्होंने कहा, "हम फिल्म को अभी रिलीज कर सकते थे, लेकिन यह राष्ट्रपिता के सम्मान में है..इसलिए..."
फिल्म को मेहरा ने मुंबई की झुग्गियों में फिल्माया है. यह झुग्गी में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो अपनी मां के लिए शौचालय का निर्माण कराना चाहता है. फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल ने काम किया है.
जापानी निर्देशक हिरोकाजू कोरिएडा ने 71वें कांस फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म 'शॉपलिफ्टर्स' के लिए पाम डोर पुरस्कार जीता है. नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' अन सर्टेन रिगार्ड वर्ग में मुकाबला करने के लिए चुनी गई, लेकिन फिल्म कोई पुरस्कार अपने नाम नहीं कर सकी. वहीं, अली अब्बासी की फिल्म 'बॉर्डर' ने इस वर्ग में शीर्ष पुरस्कार जीता.
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, हिरोकाजू की फिल्म इस सदी की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने महोत्सव के शीर्ष पुरस्कार पाम डोर को अपने नाम किया, इससे पहले यह पुरस्कार थाईलैंड के अपिचातपोंग वीरासेतकुल द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंकल बूनमी हू कैन रिकॉल हिज पास्ट लाइव्स' ने 2010 में जीता था.
अमेरिकी निर्देशक स्पाइक ली की नस्लवाद पर तंज कसती फिल्म 'ब्लैक क्लान्समैन' ने ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीता.
गायिका अक्सा का पहला पॉप सिंगल 'ठग रांझा' यूट्यूब पर दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 7.2 मिलियन (72 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अक्सा ने एक बयान में कहा, "यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गीत सुना और इसे संभव किया. किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है."
वीडियो गाना वायु ने लिखा और कंपोज किया है. इसमें अक्सा प्रमुख भूमिका में हैं और इसमें उनके पिछले प्यार को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे वह अपने पूर्ण प्रेमी की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती है. वीडियो में परेश पाहूजा भी हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)