advertisement
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पर रैप का बुखार चढ़ा है. कियारा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बिजी लाइफस्टाइल के बारे में रैपिंग करते हुए अपने लंबे बालों को काटती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग अपनी हर फीलिंग को जाहिर करते हैं और अपनी जिंदगी के कई अलग-अलग पहलुओं के बारे में बताते हैं, कियारा ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन कुछ अलग अंदाज में.
फिल्म प्रोड्यूसर शूजित सरकार ने कहा है कि फ्रीडम फाइटर उधम सिंह के संघर्ष और त्याग की कहानी आज के दर्शकों के लिए बहुत जरूरी है. बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' बनाने के पीछे यही वजह है.
फिल्म में उधम सिंह के किरदार को एक्टर विक्की कौशल निभाएंगे. शूजित ने फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है जिसमें विक्की, उधम सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं.
बता दें उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब राज्य के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ओ डायर की हत्या की थी और इसके चलते साल 1940 की जुलाई में उन्हें फांसी की सजा दी गई. फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी.
कोरियोग्राफर-फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने कहा है कि फिल्म 'मैं हूं ना' के सीक्वल के लिए उनके पास एक बेहतर आईडिया है. इसी फिल्म से फराह ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. 30 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो गए.
साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव ने काम किया था.
बता दें कि फराह 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इसे वह प्रोड्यूस कर रही हैं. उनके पति शिरीष कुंदर ने इसे डायरेक्ट किया है. जैकलीन फर्नांडिस इसमें लीड रोल में होंगी.
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी मां मधु चोपड़ा को उनके नए इनहैंसमेंट क्लीनिक-स्टूडियो एस्थेटिक के लिए बधाई दी हैं. प्रियंका ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर क्लीनिक की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.
प्रियंका ने अपनी मां के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "सेना में चिकित्सक से लेकर एक फिल्म निर्माता, एक व्यवसायी, पत्नी, बहन, मां और एक दोस्त, अपनी हर एक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ बनने के लक्ष्य में उन्होंने हमेशा खुद को री इनवेंट किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)