Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मी:वरुण बोले हम कागज नहीं दिखाएंगे,CAA पर बोलीं सोनाक्षी

Q फिल्मी:वरुण बोले हम कागज नहीं दिखाएंगे,CAA पर बोलीं सोनाक्षी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

अमिताभ

खराब सेहत की वजह से सोमवार को होने वाली प्रतिष्टित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे अमिताभ बच्चन. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उन्हें इस अवॉर्ड को देने वाले थे.

दरअसल बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. बिग बी ने लिखा, 'बुखार के कारण अस्वस्थ हूं ..! यात्रा की अनुमति नहीं है. इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा. दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है.'

NRC पर बोले वरुण ग्रोवर-‘हम कागज नहीं दिखाएंगे’

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच कॉमेडियन और गीतकार वरुण ग्रोवर ने ट्विटर पर एक कविता का वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वह कहते हैं- हम कागज नहीं दिखाएंगे (इसके सबटाइटल में लिखा गया है- NRC के कागज, हम नहीं दिखाएंगे)

फेक न्यूज फैलाने पर लक्ष्मी ने दिया जवाब

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक अगले साल रिलीज होगी.इस बायोपिक में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का रोल कर रही है.मगर फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक खबर को लेकर लकमी चर्चे में में है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर ट्रेंड कर रही है कि फिल्म बनाने के लिए उन्होंने (लक्ष्मी अग्रवाल) को 13 लाख रुपए दिए गए हैं. हालांकि लक्ष्मी अग्रवाल ने इन खबरों को अफवाह बताया है.

लक्ष्मी ने अपने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर किया है. इसमें दावा किया गया है, 'एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को छपाक के लिए सिर्फ 13 लाख रुपए दिए गए हैं.' लक्ष्मी ने खबर को शयेर करते हुए लिखा, 'ये फेक न्यूज है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गली बॉय एक्टर सिद्धांत ने किया CAA पर छात्रों का समर्थन

नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना विरोध जताया है. मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा है की ‘देश में युवाओं की मांगे और आवाज को दबाया जा रहा है, जो गलत है.’

टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा जब मैं अपनी फिल्म बंटी और बबली की अनाउंसमेंट करने वाला था तब CCA प्रोटेस्ट चल रहा था. इसी वजह से मैंने अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट काफी देर से किया है. उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है देश के युवाओं की मांगें और आवाज को दबाया जा रहा है, दुनिया के सबसे ज्यादा युवा हमारे देश में है, और हमें उनकी बात सुननी चाहिए, क्योंकि किसी भी देश का फ्यूचर उनके युवाओं पर निर्भर करता है.


'दबंग 3 की कमाई से ज्यादा जरूरी CAA प्रोटेस्ट :सोनाक्षी

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि इस वक्त जब CAA को लेकर पूरे देश में विरोध हो रही है, और ये बात 'दबंग 3' के ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हैं.

अभिनेत्री ने CAA प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा, "हम सब जानते हैं कि पूरे देश में क्या हो रहा है. मेरा मानना है कि लोग जानते हैं कि क्या जरूरी है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं. इस वक्त पूरा देश इस मुद्दे (CAA प्रदर्शन) पर एकजुट हो गया है और यह मुद्दा फिल्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है."

'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT