advertisement
मशहूर अदाकार श्रीदेवी के अचानक निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा बॉलीवुड और देशभर में उनके फैंस सदमे में हैं. श्रीदेवी की मौत की वजह क्या थी वो तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ चुका है लेकिन उस रात आखिर ये हादसा हुआ कैसे थे इसके बारे में अभी तक पूरी तरह से किसी को नहीं पता था. अब खुद उनके पति बोनी कपूर ने उस रात के बारे में खुलासा किया है. बोनी कपूर ने बताया है कि घटना वाले दिन जब उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला तो श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में पूरी तरह से डूबी हुई थीं.
दरअसल, बोनी कपूर ने अपने दोस्त और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा को इस बारे में बताया है. कोमल नहाटा ने बोनी के साथ हुई इस बातचीत को अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया है. नाहटा ने अपने ब्लॉग में लिखा कि बोनी ने मुझे बताया कि कैसे उनका दुबई ट्रिप 2018 उनके 1994 बेंगलुरु दौरे जैसा था जब वो और श्रीदेवी नए-नए प्यार में थे. श्रीदेवी जहां जाह्नवी के लिए शॉपिंग करने लिए दुबई रुक गई थी, वहीं बोनी अपने एक कार्यक्रम के लिए वापस आ गए थे.
नाहटा ने लिखा कि 24 की सुबह श्रीदेवी ने बोनी कपूर को फोन करके कहा, ‘पापा (इस नाम से श्रीदेवी, बोनी को बुलाया करती थीं) मैं तुम्हें मिस कर रही हूं. इस पर बोनी ने भी कहा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं लेकिन मैंने उसे ये नहीं बताया कि मैं उसे दुबई में मिलने आ रहा हूं. बोनी फिर 24 फरवरी की शाम 6.20 बजे दुबई पहुंचे. बोनी कपूर ने अपना बैग बाद में पहुंचाने को कहा क्योंकि वो पहले श्रीदेवी को सरप्राइज देना चाहते थे.
उसके बाद बोनी कपूर ने डुप्लीकेट चाबियों से गेट खोला और श्रीदेवी को देखते ही गले लगाया लेकिन श्रीदेवी ने बोनी कपूर को कहा कि उन्हें लग रहा था कि वो उनसे मिलने दुबई वापस आएंगे. दोनों फिर गले मिले और इसके बाद आधे घंटे तक दोनों ने बात की. कुछ देर मिलने के बाद बोनी कपूर फ्रेश हुए और दोनों ने एक रोमांटिक डिनर का कार्यक्रम बनाया. इसके बाद श्रीदेवी नहाने के लिए चली गईं. उसके बाद बोनी लिविंग रूम में चले गए थे और श्रीदेवी तैयार होने के लिए मास्टर बाथरूम चली गईं. उसके बाद बोनी कपूर जो टीवी देख रहे थे, उन्हें लगा कि डिनर के लिए देर हो रही है. इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी को कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बोनी बहुत घबरा गए थे और उन्होंने गेट खोला तो देखा कि बाथटब पानी से पूरा भरा हुआ था और श्रीदेवी उसमें सर से लेकर पैर तक पूरी डूबी हुई थीं. वो हिल-डुल नहीं रही थीं.
बोनी का कहना है कि ये अभी भी पता नहीं लगा कि वह डूबने से बेहोश हो गईं या फिर उनके डूबने की वजह उनकी बेहोशी बनी लेकिन बाथटब के बाहर एक बूंद भी पानी नहीं गिरा था. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने खुद को बचाने के लिए संघर्ष नहीं किया और जो हुआ अचानक हुआ जिसके बाद से श्रीदेवी चल बसीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)