Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मंटो’ को नहीं मिल रहे दर्शक,‘बत्ती गुल मीटर चालू’ निकली आगे

‘मंटो’ को नहीं मिल रहे दर्शक,‘बत्ती गुल मीटर चालू’ निकली आगे

कलेक्शन के मामले में शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मंटो’ को पीछे छोड़ा

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘’मंटो’’ का पोस्टर
i
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘’मंटो’’ का पोस्टर
(फोटो: Facebook/Manto Film)

advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मंटो’ दुनिया भर में तारीफें बटोर रही है, लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को कुछ खास रिस्पान्स नहीं मिल रहा है. फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन 45 लाख रुपये रहा, वहीं दूसरे दिन फिल्म अपने खाते में 70 लाख रुपये ही जुटा पाई. दो दिन में फिल्म सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है.

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ कलेक्शन के मामले में आगे

इसी शुक्रवार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो के साथ शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने शुक्रवार को 6.76 करोड़, शनिवार को 7.96 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिन के कलेक्शन में इस फिल्म ने 14.72 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक बेबाक इंसान की कहानी

‘मंटो’ की कहानी मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो पर आधारित है. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फ‍िल्‍म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिका में नजर आएं हैं. मंटो एक शख्स थे जिसने अपनी बात हमेशा सबसे समने खुलकर रखी. एक बेबाक आवाज और एक ऐसा लेखक जिसने समाज को आईना दिखाया. मंटो अपनी लिखी हुई कहानियों के कारण कई बार विवादों में फंसे और उन पर अश्लीलता फैलाने के कई केस चले.

भ्रष्टाचार पर बनी है शाहिद की फिल्म

वहीं शाहिद की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी एक संजिदा मुद्दे पर बनाई गई है. ये फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी है और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित है. फिल्म में एक ऐसे शख्‍स की कहानी दिखाई गई है, जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है.

अब देखना ये है कि ये फिल्में आने वाले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT