Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रणबीर की ‘बेशरम’ छोड़ने के लिए इस एक्टर को किया गया था मजबूर 

रणबीर की ‘बेशरम’ छोड़ने के लिए इस एक्टर को किया गया था मजबूर 

10 दिनों की शूटिंग खत्म करने के बाद कहा फिल्म में नहीं है अब आपका रोल 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फिल्म ‘बेशरम’ का पोस्टर. 
i
फिल्म ‘बेशरम’ का पोस्टर. 
null

advertisement

अपने 16 साल के बॉलीवुड करियर में ब्रिजेन्द्र काला ने कई फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में इतना समय बिताने के बाद भी ब्रिजेंद्र को लगता है कि उन्हें अभी भी बॉलीवुड में उनकी जगह मिलनी बाकी है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने रणबीर कपूर-स्टारर फिल्म ‘बेशरम’ के सेट पर हुई एक घटना का खुलासा किया है.

ब्रिजेंद्र ने कहा, ‘मैं फिल्म ‘बेशरम’ में एक इम्पोर्टेन्ट नेगेटिव रोल कर रहा था. मैंने और फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक साथ फिल्म में मेरा कैरेक्टर लिखा था. 10 दिनों की शूटिंग खत्म करने के बाद, जब मैं सेट पर गया, तो मुझे बताया गया कि मैं फिल्म में नहीं हूं. मुझे 20 दिनों के लिए शूट करना था लेकिन मुझे फिल्म से निकाल दिया गया. उन्होंने मुझे 10 दिनों का पे दिया और फिर मुझसे फिल्म छोड़ने के लिए कहा.’

ब्रिजेंद्र ने 2003 में तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'हासिल' में एक अखबार विक्रेता के छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी. ब्रिजेंद्र ने बहुत सी फिल्मों जैसे जब वी मेट (2007) में टैक्सी ड्राइवर और पान सिंह तोमर (2012) में जर्नलिस्ट जैसे रोल कर लोगों का दिल जीता है. लेकिन अभी भी उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में उन्हें उनकी जगह मिलनी बाकी है.

ब्रिजेंद्र ने आगे कहा, 'मुझे फिल्म और अपने कैरेक्टर से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म से कैरेक्टर को हटा दिया गया. ऐसी चीजें हमारे साथ होती रहती है. बेशक मैं इस बात से निराश था, लेकिन इसने मेरी स्पिरिट को नहीं तोड़ा.'

थिएटर में काम कर चुके ब्रिजेन्द्र ने बताया, 'मैं इस चीज के बारे में नहीं सोचना चाहता कि मेरे पास कोई काम नहीं है क्योंकि भगवान की दया से मैं हर दिन काम कर रहा हूं. और ये मेरे जैसे एक्टर जिन्हें कभी-कभी सो कॉल्ड बिग फिल्म्स में काम करने का मौका मिलता है, उनके लिए एक बड़ी बात है, लेकिन ये काम मुझे खुश नहीं करता. मेरा बेस्ट रोल करने की इच्छा अभी भी बाकी है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री को एक कलाकार के रूप में मेरा काम देखना बाकी है.'

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT