Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 हीरोइन के हाथ से शराब की बोतल हटा सेंसर बोर्ड ने थमाया गुलदस्ता

हीरोइन के हाथ से शराब की बोतल हटा सेंसर बोर्ड ने थमाया गुलदस्ता

सेंसर बोर्ड को हीरोइन के शराब पीने से आपत्ति?

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
सेंसर बोर्ड को हीरोइन के शराब पीने से आपत्ति?
i
सेंसर बोर्ड को हीरोइन के शराब पीने से आपत्ति?
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

अजय देवगन, तबु और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' पर रिलीज से एक दिन पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड को फिल्म में एक्ट्रेस के 'शराब पीने' से आपत्ति है. इसलिए सेंसर बोर्ड ने शराब की बोतल को फूलों के गुलदस्ते से रिप्लेस कर दिया है.

'दे दे प्यार दे' में सेंसर बोर्ड ने कुल तीन कट लगाए हैं. सबसे पहला कट शराब पीने वाले सीन पर लगा है.

इस सीन में हीरोइन ने शराब की बोतल थामे हुए है, जिसे सेंसर बोर्ड ने बदल दिया है. इसकी जगह हीरोइन के हाथ में फूलों का गुलदस्ता थमाया गया है. ऐसे ही कुछ सीन फिल्म के गाने ‘वड्डी शराबन’ में भी हैं.

इस गाने की शुरुआत ही रकुल प्रीत सिंह के हाथ में शराब की बोतल थामे होती है. कहा जा रहा है कि इन सीन्स को भी बदला गया है.

बाकी दोनों कट फिल्म के डायलॉग्स पर लगाए गए हैं. 'दे दे प्यार दे' शुक्रवार 17 मई को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स अब इसे गुरुवार 16 मई को रिलीज कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलीज से पहले ही फिल्म की आलोचना

फिल्म अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई है. 'दे दे प्यार दे' में रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी आलोकनाथ भी मुख्य भूमिका में हैं. #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने आलोकनाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी के साथ काम करने पर अजय देवगन की काफी आलोचना भी हुई थी. विंता नंदा और तनुश्री दत्ता ने बयान जारी कर एक्टर को खूब लताड़ भी लगाई थी.

चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे अजय देवगन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि आलोकनाथ को फिल्म में रिप्लेस करने का फैसला सिर्फ वो नहीं ले सकते थे.

‘आलोकनाथ को रिप्लेस करने का फैसला सिर्फ मेरे हाथ में नहीं था. इस मामले में, मुझे पूरी यूनिट के फैसले के साथ जाना होगा. ये न भूलें कि मैं सभी एक्टर्स को शूट के लिए वापस नहीं ला सकता था या फिर से 40 दिनों के लिए फिर से शूट करने के लिए सेट नहीं लगा सकता था, क्योंकि इसका मतलब होगा बजट को दोगुना करना, जो मेरा कॉल नहीं था. ये कॉल मेकर्स का था. अगर हालात कुछ और होते, तो मैं दूसरे एक्टर्स लेता. दुर्भाग्य से, ये नहीं होना था.’
अजय देवगन, एक्टर

फिल्म के प्लॉट को लेकर भी कई सोशल मीडिया ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2019,08:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT