advertisement
छोटे पर्दे के मशहूर शो सीआईडी के डायरेक्टर बिजेंद्र पाल सिंह को FTII का नया अध्यक्ष बनाया गया है. फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने अक्टूबर में ही पद से इस्तीफा दिया था. बिजेंद्र अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे. FTII ने बयान जारी कर कहा कि बिजेंद्र पाल सिंह अनुपम खेर की जगह ले रहे हैं, उनका कार्यकाल अनुपम खेर के 3 मार्च 2017 से शुरू हुए तीन साल के कार्यकाल के बचे हुए समय तक के लिए होगा.
बिजेंद्र पाल FTII के 1970-73 बैच से हैं, उन्होंने फिल्म सिनेमेटोग्राफी में कोर्स किया था.
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से अक्टूबर में इस्तीफा दिया था. वजह के तौर पर उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपने कमिटमेंट और बिजी शेड्यूल का हवाला दिया है. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा था कि शो के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से वे 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे. इसके बाद फिर तीन साल से ज्यादा समय तक इतना ही समय उन्हें वहां रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, वजह जानते हैं आप?
अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान की जगह ये पद संभाला था, गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर काफी बवाल मचा था. गजेंद्र चौहान को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, जिसका छात्रों ने काफी विरोध किया था. उनके खिलाफ छात्रों ने कई दिनों तक हड़ताल भी की थी, विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने गजेंद्र चौहान को हटाकर अनुपम खेर को चेयरमैन बनाया था.
हालांकि अनुपम खेर की नियुक्ति पर भी कुछ छात्रों ने विरोध किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)