Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA:बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड सिखा रही-‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे...’  

CAA:बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड सिखा रही-‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे...’  

बॉलीवुड बोल रहा है... लोकतंत्र का मजाक बनाते सिस्टम के खिलाफ

आकांक्षा सिंह
बॉलीवुड
Updated:
बॉलीवुड बोल रहा है... लोकतंत्र का मजाक बनाते सिस्टम के खिलाफ
i
बॉलीवुड बोल रहा है... लोकतंत्र का मजाक बनाते सिस्टम के खिलाफ
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

हमेशा से खामोश रहने वाला बॉलीवुड इस बार चुप नहीं है. बॉलीवुड बोल रहा है... इस देश में छात्रों के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ... लोकतंत्र का मजाक बनाते सिस्टम के खिलाफ. और बोलने वालों में सिर्फ अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा जैसे सितारे नहीं हैं, बल्कि आयुष्मान खुराना हैं, परिणीति चोपड़ा हैं, विकी कौशल, राजकुमार राव और आलिया भट्ट भी हैं. बॉलीवुड की पूरी यंग ब्रिगेड ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर ऱहे स्टूडेंट्स को अपना समर्थन दिया है.

पिछले कई सालों में ये पहली देखने को मिल रहा है, जब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के सितारों ने देश में चल रहे किसी मुद्दे पर अपनी यूं बेबाक राय रखी हो, जब सितारों ने छात्रों पर हुई पुलिस की कार्रवाई को सीधा-सीधा ‘बर्बरता’ बताया हो.

बॉलीवुड सितारों पर इस बार हालांकि दबाव भी था. हमेशा की तरह फैंस पूछ रहे थे कि आखिर कब तक बॉलीवुड देश में चल रहे मुद्दों से अपनी नजर फेरे रखेगा? हॉलीवुड एक्टर जॉन क्यूसैक के छात्रों को समर्थन देने के बाद ये दबाव और बढ़ गया. हालांकि सितारों ने अपना ओपिनियन दबाव में दिया हो या मर्जी से, इसकी तारीफ होनी चाहिए.

पढ़िए इन सितारों ने आखिर कहा क्या:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'अगर आवाज उठाने पर हर बार ऐसा ही हाल हुआ, तो CAA भूल जाओ, एक बिल पास करें और हम अपने देश को लोकतांत्रिक कहना बंद करें. अपने मन की बात कहने पर निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. ये बर्बरता है.'

आलिया भट्ट ने संविधान की फोटो शेयर कर लोगों को स्टूडेंट्स से सीखने की नसीहत दी है. राजकुमार राव ने साफ कह दिया कि छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, वो इसकी निंदा करते हैं. विकी कौशल भी बोले की जो रहा है वो सही नहीं है.

सभी के चहेते आयुष्मान ने भी प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सभी को विरोध करने का अधिकार है. पुल्कित सम्राट ने जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को सपोर्ट देते हुए कहा कि ये देश अनडेमोक्रेटिक और अनसेक्युलर हो रहा है.

ये वो सितारे हैं जो कुछ साल पहले ही बॉलीवुड में आए हैं और चंद फिल्में ही की हैं, लेकिन इन नए-नवेले सितारों ने बता दिया है कि वो कोई ग्लैम डॉल नहीं हैं, जिन्हें नेता चुनाव में वोट मांगने के लिए बुलाते हों. इनकी अपनी आवाज है, अपनी राय है. जरूरत पड़ने पर वो साथ हैं.

बॉलीवुड की टॉप ब्रिगेड अभी भी चुप

हालांकि, बॉलीवुड एक सेक्शन, या यूं कहें कि टॉप सेक्शन अभी भी चुप है. सयानी गुप्ता ने ट्विटर पर इन सभी बड़े सितारों को टैग कर उनसे बोलने की गुजारिश की, लेकिन तब भी ये टॉप सेक्शन चुप्पी साधे हुए है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान... जो अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए ट्विटर का खूब इस्तेमाल करते हैं, वो भी अभी तक चुप हैं.

करण जौहर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, काजोल, रणबीर कपूर, अजय देवगन जैसे सितारों ने भी अभी तक इस पूरे मामले पर कुछ नहीं बोला है. इनमें से कई सितारे सरकारी योजनाओं का चेहरा हैं, तो कुछ यूएन के गुडविल एंबैस्डर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Dec 2019,10:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT