Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coke Studio 11: ट्रांसजेंडर गायक लगाएंगे सुर, हर तरफ हुई वाह..वाह

Coke Studio 11: ट्रांसजेंडर गायक लगाएंगे सुर, हर तरफ हुई वाह..वाह

Coke studio के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है कि कोई ट्रांसजेंडर गायक भी हिस्सा ले रहा है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
आने वाले सीजन में दो ट्रांसजेडर गायक भी कोई गाना गाएंगे. कोक स्टूडियो के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है.
i
आने वाले सीजन में दो ट्रांसजेडर गायक भी कोई गाना गाएंगे. कोक स्टूडियो के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है.
(फोटो: Screengrab Youtube)

advertisement

कोक स्टूडियो पाकिस्ताना का 11वां सीजन आने वाला है. नए सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो को फैज अहमद फैज की मशहूर कविता ‘’हम देखेंगे’ पर तैयार किया गया है. नए सीजन में जिन-जिन गायकों ने गाने गाए हैं, उन सभी ने मिलकर इस कविता की एक-दो लाइन म्यूजिक के साथ-साथ गाई हैं. प्रोमो का थीम “एक देश, एक आत्मा, एक ध्वनि”

ट्रेलर की ऑनलाइन मीडियम पर सबसे ज्यादा तारीफ इस बात को लेकर हो रही है कि उसमें दो ट्रांसजेंडर गायकों को भी दिखाया गया है यानी आने वाले सीजन में दो ट्रांसजेडर गायक भी कोई गाना गाएंगे. कोक स्टूडियो के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है.

आबिदा परवीन, अली अजमत और मोमिना मुस्तेहसन जैसे जाने-माने सिंगर्स तो 11वें सीजन में नजर आएंगे ही साथ ही कई फोक और रीजनल गायक भी इस बार अपने संगीत से सभी को मदहोश करेंगे लेकिन प्रोमो के दौरान जिन दो गायकों ने सभी को काफी हैरान किया उनका नाम नगमा और लकी है.

नगमा और लकी गा रहे हैं, “खल्के-ए-खुदा..जो मैं भी हूं और तुम भी हो” (अल्लाह के बंदे....तुम भी हो मैं भी हूं ). शो के निर्माता जोहेब काजी और अली हमजा की काफी तारीफ हो रही है कि उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के गायकों को इतना बड़ा मेनस्ट्रीम प्लेटफॉर्म दिया. ऐसा उस वक्त हुआ है जब पाकिस्तान के समाज में कुछ लोग लगातार ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोक स्टूडियो के इस कदम की बहुत सराहना हो रही है.

वीडियो में कई हिंदू और क्रिश्चियन पाकिस्तानी भी दिखाई दे रहे हैं, जो की एक पावरफुल मैसेज दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT