advertisement
मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है. राज्य सभा सांसद और एमडीएमके नेता वाइको ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है. उनका आरोप है कि इस सीरीज में तमिलों को लेकर निगेटिव बातें पेश की गई हैं.
19 मई को वाइको ने अपने लेटर में जिक्र किया था कि वेब सीरीज में तमिल लोगों को आतंकवादी की तरह दिखाया गया है और उनका पाकिस्तान के साथ कनेक्शन भी जोड़ा गया है,जो तमिल लोगों को भावनाओं को आहत करता है,
वाइको ने लिखा है कि ये तमिल लोगों और उनकी संस्कृति से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है तमिलनाडु के लोगों ने इस पर आपत्ति की है और वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. वाइको ने केंद्र सरकार के मंत्री को भेजे पत्र में साफ लिखा है कि अगर वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन 2’ पर प्रतिबंध न लगाया गया तो सरकार को इसे लेकर गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सीरीज में उनके अलावा प्रियमणि राज, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केल्कर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी इस शो के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने वाली हैं.
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर पेश किए जाने वाले इस सीरीज को लेकर दोनों ने अपने बयान के अंत में कहा है, "महामारी की स्थिति में काम करने के बावजूद भी हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि हमने आप सभी के लिए एक रोमांचक सीजन की प्रोड्यूस की है. उम्मीद करता हूं कि यह इंतजार बेहतर साबित होगा. यह एक बहुत मुश्किल घड़ी है और हम अच्छे वक्त की कामना करते हैं. कृपया सावधान रहें, मास्क पहनकर रहें और जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)