advertisement
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने उन लोगों की मदद का ऐलान किया है, जो डेली सैलरी पर काम करते हैं. उन्होंने घोषणा की है कि COVID-19 के प्रकोप के कारण फिल्म, TV और OTT प्रोडक्शंस के पूरी तरह बंद हो जाने से प्रभावित हुए वो लोग जिन्हें डेली सैलरी मिलती है, उनके लिए एक रिलीफ फंड स्थापित किया जाएगा. दुनिया भर में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद, कई फिल्म और TV शूट, रिलीज और प्रमोशन इवेंट सब बंद कर दिए गए हैं.
इस बयान में, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाकी सभी लोगों को भी इस फंड में योगदान देने के लिए कहा गया है ताकि इस शट डाउन के दौरान जो भी नुकसान हो वो कम से कम हो.
प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा.“हम फंड में योगदान देने के लिए बाकी लोगों को भी प्रोत्साहित करेंगे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम इस कठिन समय में अपने सहयोगियों के जीवन में आई इस परेशानी को कम करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”
इस बीच, सोनम कपूर ने भी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज की मदद करने की इच्छा जताई, जिन्होंने राशन और डेली जरूरत के सामानों को उन लोगों को डिस्ट्रीब्यूट करने का तय किया, जिन्हें इसकी जरूरत है.
अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, ''जरूरतमंद सदस्यों के लिए FWICE, राशन और डेली यूज में आने वाला सामान डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप भी मदद का हाथ बढ़ाएं और उन वर्कर्स की मदद करें, जो इस संकट में सबसे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)