Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद, फिल्मों की कमाई पर कितना असर?

दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद, फिल्मों की कमाई पर कितना असर?

कोरोनावायरस के चलते दिल्ली-केरल में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
कोरोनावायरस के चलते दिल्ली-केरल में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद
i
कोरोनावायरस के चलते दिल्ली-केरल में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद
(फोटो: IMDb)

advertisement

मार्च का महीना बॉलीवुड फिल्मों के लिए खास नहीं रहने वाला है. कोरोनावायरस के कहर के चलते जम्मू और केरल के अलावा अब दिल्ली में भी सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के साथ ही 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए. दिल्ली बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा मार्केट है, ऐसे में अब सवाल उठता है कि रिलीज होने जा रही फिल्मों की कमाई पर इसका कितना असर पड़ेगा.

दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगे ताले का सबसे पहले असर इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ पर पड़ेगा. कैंसर के इलाज के बाद इरफान खान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से वापस बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर और राधिका मदान भी लीड रोल में हैं. ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है.

इरफान खान की कमबैक फिल्म होने के कारण फैंस में 'अंग्रेजी मीडियम' का काफी क्रेज है. बुकिंग वेबसाइट BookMyShow पर फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

मार्च में दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 20 मार्च को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' रिलीज होने वाली है. वहीं, 24 मार्च को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मच अवेडेट फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होगी. इन दोनों फिल्मों की कमाई पर भी कोरोनावायरस भारी पड़ सकता है.

हालांकि, अक्षय कुमार के फैंस उनसे 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने को कह रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने 'सूर्यवंशी' को 10 अप्रैल को रिलीज करने को कहा है. 'सूर्यवंशी' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशिश सरकार ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सूर्यवंशी' और '83' पहले से तय तारीखों पर ही रिलीज होंगी, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो रिलीज पोस्टपोन की जा सकती है.

'अंग्रेजी मीडियम' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने भी अभी तक फिल्म को पोस्टपोन करने को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

कोरोनावायरस के चलते बॉलीवुड के कई सितारे अपने फिल्म प्रमोशन भी कैंसल कर चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या इसके कारण फिल्म भी पोस्टपोन की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT