advertisement
मार्च का महीना बॉलीवुड फिल्मों के लिए खास नहीं रहने वाला है. कोरोनावायरस के कहर के चलते जम्मू और केरल के अलावा अब दिल्ली में भी सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के साथ ही 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए. दिल्ली बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा मार्केट है, ऐसे में अब सवाल उठता है कि रिलीज होने जा रही फिल्मों की कमाई पर इसका कितना असर पड़ेगा.
इरफान खान की कमबैक फिल्म होने के कारण फैंस में 'अंग्रेजी मीडियम' का काफी क्रेज है. बुकिंग वेबसाइट BookMyShow पर फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
मार्च में दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 20 मार्च को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' रिलीज होने वाली है. वहीं, 24 मार्च को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मच अवेडेट फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होगी. इन दोनों फिल्मों की कमाई पर भी कोरोनावायरस भारी पड़ सकता है.
हालांकि, अक्षय कुमार के फैंस उनसे 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने को कह रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने 'सूर्यवंशी' को 10 अप्रैल को रिलीज करने को कहा है. 'सूर्यवंशी' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशिश सरकार ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सूर्यवंशी' और '83' पहले से तय तारीखों पर ही रिलीज होंगी, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो रिलीज पोस्टपोन की जा सकती है.
'अंग्रेजी मीडियम' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने भी अभी तक फिल्म को पोस्टपोन करने को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
कोरोनावायरस के चलते बॉलीवुड के कई सितारे अपने फिल्म प्रमोशन भी कैंसल कर चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या इसके कारण फिल्म भी पोस्टपोन की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)