Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट रहना जरूरी: जावेद अख्तर

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट रहना जरूरी: जावेद अख्तर

उन्होंने देश में सांप्रदायिक तनाव के मामलों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटनाओं पर भी चिंता जताई.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 जावेद अख्तर
i
जावेद अख्तर
(फोटो:Twitter)

advertisement

जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट रहना और एक-दूसरे पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने देश में सांप्रदायिक तनाव के मामलों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटनाओं पर भी चिंता जताई.

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्विटर पर अख्तर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह लोगों से संकट के मौजूदा समय में एकजुट होने, साथ खड़े रहने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा-

‘‘इस वक्त देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है और इस संकट का नाम कोरोना वायरस है जिससे निपटने के लिए जरूरी है कि हम सभी एक हों. हम जब एक-दूसरे पर ही शक करने लगेंगे और एक-दूसरे की नीयत को नहीं समझेंगे, कोई एकता ही नहीं होगी, तो हम लड़ेंगे कैसे.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर पर ही करें इबादत : अख्तर

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस एकता की बहुत जरूरत है. उन डॉक्टरों को सलाम कीजिए जो अपनी जान हथेली पर रखकर आपका इलाज करने, आपकी जांच करने आ रहे हैं. उस जांच से ही तो मालूम होगा कि आपको बीमारी है कि नहीं. और अगर बीमारी होगी तो आपका इलाज किया जाएगा. बीमारी पता नहीं चली तो इलाज नहीं हो पाएगा. बड़ी नासमझी की बात है कि कई जगह डॉक्टरों पर पत्थर फेंके जाते हैं, यह तो बहुत मूर्खतापूर्ण काम है और यह नहीं होना चाहिए.’’

गीतकार ने यह भी कहा कि किसी एक समुदाय को निशाना बनाना एकता के लक्ष्य को पराजित करता है.

उन्होंने आगे कहा, ‘‘दूसरी तरफ मैं यह भी सुनता हूं कि किसी समुदाय के लोगों की दुकान बंद करा दी, उसका ठेला पलट दिया। ऐसे एकता नहीं होती.”

‘‘मैं खासतौर पर अपने देश के मुसलमान भाइयों से अनुरोध करूंगा कि रमजान आ रहा है, आप जरूर इबादत कीजिए लेकिन यह याद रखिए कि इसमें दूसरों को परेशानी न हो और आपके अपने लोगों को भी दिक्कत न हो. जो इबादत आप मस्जिद में जाकर करते हैं, वह आप घर में कर सकते हैं. यह सारी जमीन उसी की तो बनाई हुई है जैसा आप मानते हैं.’’
जावेद अख्तर

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी ध्यान रखिए कि आपकी बातों से, आपके नारों से, आपकी बातचीत से, आपकी हरकतों से दूसरों के दिल में तरह-तरह के संदेह पैदा न हों. मैं अपने बाकी सारे देशवासियों से कहूंगा कि एक-दूसरे पर भरोसा कीजिए, एकता रखिए, नफरत से काम मत लीजिए. प्रेम और विश्वास से काम लीजिए, तभी हम कोरोना से लड़ सकेंगे.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT