Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में ऋतिक के साथ नजर आएंगी दीपिका

‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में ऋतिक के साथ नजर आएंगी दीपिका

ये ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की साथ में पहली फिल्म होगी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
ये ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की साथ में पहली फिल्म होगी
i
ये ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की साथ में पहली फिल्म होगी
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

फराह खान की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यह फिल्म 1982 में बनी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक है. पिंकविला की खबर के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को ऋतिक के ऑपोजिट फीमेल लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है, जो सात भाइयों की कहानी है.

इसी साल फरवरी में, रोहित और फराह ने घोषणा की था कि वो दोनों एक साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. रोहित ने एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि फराह उनकी फिल्म को डायरेक्ट करेंगी और वो उसे प्रोड्यूस करेंगे.

उन्होंने लिखा,

‘फराह खान, रोहित शेट्टी पिक्चरर्ज के लिए बड़ी एक्शन कॉमेडी डायरेक्ट करेंगी. फैमिली में स्वागत है आपका फराह. चलो कर दिखाएं.’

फराह ने भी इसके बारे में ट्वीट किया था.

इस फिल्म में फराह और रोहित दोनों ही दीपिका को चाहते थे, क्योंकि न सिर्फ वो दीपिका को पसंद करते हैं, बल्कि दीपिका इस रोल में फिट भी बैठती हैं. जब दीपिका पादुकोण ने डेब्यू किया था, तब सभी ने महसूस किया कि उनकी खूबसूरती के साथ-साथ वह कुछ-कुछ हेमा जी जैसी दिखती है. जब फराह ने दीपिका को फिल्म की कहानी सुनाई, तब दीपिका को कहानी पसंद आई और उसने फिल्म के लिए झट से हां कर दी.
खबर के मुताबिक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक की जोड़ी पहली बार दिखाई देगी. इससे पहले एक और फिल्म को लेकर अफवाह थी कि ये दोनों एक्टर्स स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं कबीर खान की ऋतिक और दीपिका स्टारर एक फिल्म भी चार्ट पर थी, जो अब कहीं नजर नहीं आ रही.

वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, ‘फराह खान ने पहले ही ऋतिक रौशन के साथ आइडिया डिस्कस कर लिया था, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को हां भी कर दी थी. फराह ने फिर से पूरी स्क्रीप्ट पर दोबारा काम किया है और इसे कंटेम्पररी टाइम को सूट करते हुए डिजाइन किया है. उनको एक ऐसा सुपरस्टार चाहिए था जो बिग-बी की तरह उसी स्क्रीन को कमांड कर सके और डुग्गू उनकी पहली च्वाइस था.’

ऋतिक रौशन इससे पहले अमिताभ की ‘अग्निपथ’ के रीमेक में भी काम कर चुके हैं.

ये अफवाहें थी कि मेकर्स शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को साइन करेंगे, लेकिन फराह ने किसी कारण से ऋतिक को इसके लिए चुना.

उनको इस फिल्म के लिए बिल्कुल बूढ़ा या बिल्कुल ही जवान नहीं चाहिए था. हीरो को बड़ा दिखना है और इतना भी नहीं कि शादी लायक ही दिखे. वो ऐसे किसी को चाहते थे जो अभी उम्र के 40वें पड़वा में हो, क्योंकि वो रोल में बिल्कुल फिट रहेगा. जब ‘सत्ते पे सत्ता’ रिलीज हुई थी, तब अमिताभ भी 40 साल के थे.
सोर्स

फिलहाल दीपिका और ऋतिक, दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं. दीपिका कबीर खान की फिल्म '83' की शूटिंग के लिए लंदन में हैं, जिसमें वो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी और उनके पति रणवीर सिंह कपिल देव का रोल प्ले करेंगे. वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को थियेटर में रिलीज होने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT