advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू जाने पर ट्रोल होने के बाद एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गईं हैं. दीपिका ने एक टिक टॉक इनफ्लूएंसर को उनके 'छपाक' के लुक की चुनौती दी जिसपर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका एक टिक-टॉक इनफ्लूएंसर और मेकअप आर्टिस्ट फैबी को उनकी फिल्मों के 3 सबसे पसंदीदा लुक्स को रीक्रिएट करने का चैलेंज दे रही हैं.
वीडियो में दीपिका कहती हैं कि, फिल्म 'ओम शांति ओम', 'पीकू' और हालिया रिलीज 'छपाक' के लुक्स उनके फेवरेट हैं. वो फैबी को अपने इन तीन लुक को रीक्रिएट करने का चैलेंज देती हैं. इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. जिसमें लोग इस चैलेंज को एसिड सर्वाइवर का अपमान बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा ये बहुत बड़ी गड़बड़ है और असंवेदनशील भी. उन्होंने क्या सोच के ये किया?
एक यूजर ने लिखा कि, एक एसिड अटैक विक्टिम का बेटा होने के नाते ये कह रहा हूं, दीपिका
तुम एक बीमार इंसान हो. मेरी मां को कई साल की सर्जरी और भावनात्मक आघात से गुजरना पड़ा. वो मजबूत और सुंदर हैं, उनके दुख का व्यावसायीकरण गलत है.
एक फैन ने लिखा, ये सर्वाइवर्स का मजाक नहीं तो और क्या है, ये फिल्म की सभी जागरूकताओं से परे है.
कई लोगों ने दीपिका पर एक तेजाब हमले की शिकार के दर्द की सिर्फ फिल्म के ‘लुक’ से तुलना करने का आरोप लगाया. यही नहीं कई यूजर्स ने दीपिका पर यह फिल्म करने के पीछे उनके उद्देश्य पर भी सवाल उठाया है
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है.फिल्म के रिलीज से पहले दीपिका जेएनयू हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल थी. दीपिका के इस कदम की जहां लोगों ने जमकर तारीफें की थीं वहीं कई लोगों ने फिल्म का बायकॉट करने की मुहिम चहाई थी.
यह भी पढ़ें: JNU प्रदर्शन में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, आइशी घोष से की मुलाकात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)