स्वरा भास्कर के ओपन लेटर का दीपिका ने दिया करारा जवाब

स्वरा भास्कर के ओपन लेटर पर आखिरकार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
दीपिका ने एक इंटरव्यू में स्वरा के ओपन लेटर का जवाब दिया.
i
दीपिका ने एक इंटरव्यू में स्वरा के ओपन लेटर का जवाब दिया.
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर स्वरा भास्कर के ओपन लेटर पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया में तीखी बहसबाजी का दौर जारी है. पहले एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति फिर शाहिद कपूर और फिर संजय लीला भंसाली ने स्वरा के इस ओपन लेटर का जवाब दिया. और अब दीपिका पादुकोण भी इस बहस में शामिल हो गयी हैं. दीपिका ने अपने अंदाज में स्वरा को जवाब दिया है.

क्या कहा दीपिका ने

रानी पद्मिनी का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में स्वरा के खुले खत को लेकर बातचीत की. जब दीपिका को इस ओपन लेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

“लगता है कि फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए डिस्क्लेमर को उन्होंने मिस कर दिया. हो सकता है आप पॉपकॉर्न खरीदने गए और तब तक आपने शुरुआत के उन डिस्क्लेमर्स को मिस कर दिया. दूसरी बात, मुझे लगता है हमें ये देखना चाहिए कि ये फिल्म किस समय पर सेट की गई है. तीसरी बात ये कि ये फिल्म मेरे लिए सिर्फ जौहर तक सीमित नहीं है. बल्कि ये सीन उससे भी कई महत्वपूर्ण वजहों के लिए है. मेरे लिए ये एक सेलिब्रेशन की तरह है. सेलिब्रेशन औरतों के सम्मान, ताकत और गरिमा की.”
दीपिका पादुकोण  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद बेहद तल्‍ख बयान दिया था. एक वेबसाइट के जरिए उन्होंने भंसाली के नाम ओपन लेटर लिख फिल्म में 'सती' और 'जौहर' जैसी आत्म-बलिदान के रिवाजों के महिमामंडन की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं. फिल्म देखकर उन्होंने ये सवाल उठाया कि विधवा, दुष्कर्म पीड़िता, युवती, वृद्धा, गर्भवती या किसी किशोरी को जीने का अधिकार है या नहीं.

लेकिन इसके बाद स्वरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. कई नामी हस्तियों ने भी उनके खिलाफ ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ स्वरा को हिस्ट्री पढ़ने की हिदायत देने लगे, तो कुछ लोग उनकी सोच पर ही सवाल उठा रहे हैं. सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया, ''पद्मावत पर ये नारीवादी बहस क्या बेवकूफी भरी नहीं है? ये महिलाओं की एक कहानी भर है, भगवान के लिए इसे ‘जौहर’ की वकालत न समझें. अपने मतलब के लिए कोई और मुद्दा उठाएं, जो ऐतिहासिक कहानी न होकर असल में हो.'' उन्होंने फिल्म अनारकली आॅफ आरा में स्वरा के निभाए गए किरदार पर तंज किया और उनके विरोध को मजाकिया बता दिया.

ये भी पढ़ें-

मुल्क की मर्द मानसिकता के साथ क्यों खड़ी हैं सुचित्रा कृष्णमूर्ति?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Feb 2018,12:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT