advertisement
एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' जल्द रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई, जहां शूटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसपर अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स कड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म के सेट से सीन लीक करने वाले लोगों के खिलाफ प्रोड्यूसर्स लीगल एक्शन ले सकते हैं.
इस फिल्म में दीपिका के साथ को- एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे. आपको बता दें कुछ ही दिन पहले दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी का शूटिंग के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में दीपिका और विक्रांत एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें: ‘छपाक’ से दीपिका और विक्रांत के किसिंग सीन का वीडियो हुआ लीक
इससे पहले भी फिल्म के कई सीन लीक हुए, जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई दे रही हैं. एक वीडियो में दीपिका स्कूल स्टूडेंट के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं. दीपिका का ये नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन सींस के लीक होने के बाद ‘सेट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
लगातार फिल्म के सीन लीक होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने का फैसला लिया है, जिन्होंने फिल्म के सेट से सीन लीक किए हैं. सुत्रों के मुताबिक उन सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजा जाएगा, जिन्होंने सेट से फिल्म के सीन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
फिल्ममेकर्स ने पिछले महीने ‘छपाक’ से दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज किया था. ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रहीं हैं.
दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "ये किरदार मालती.. जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा.’’ बताया जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. लक्ष्मी को 2014 में मिशेल ओबामा ने इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से भी नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'छपाक' के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)