Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीपिका-रणवीर और विराट-अनुष्का ने अपनी शादी को कैसे रखा सीक्रेट?

दीपिका-रणवीर और विराट-अनुष्का ने अपनी शादी को कैसे रखा सीक्रेट?

क्या आपको पता है कि सेलीब्रिटीज अपनी शादी को सिक्रेट कैसे रखते हैं

अबीरा धर
बॉलीवुड
Published:
फोटो:Instagram 
i
null
फोटो:Instagram 

advertisement

साल 2018 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लोक कोमों में हुई. इस शादी की सबसे खास बात ये थी कि शादी की सभी रस्मों को बहुत ही सीक्रेट रखा गया, जिससे दीपवीर के फैंस में खासी नाराजगी नजर आई. दो दिन तक फैंस टकटकी लगाए टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया को देखते रहे कि कहीं से तो उनके पसंदीदा कलाकारों की एक झलक देखने को मिल जाए. लेकिन वो नाकामयाब रहें. लेकिन एक बात तो बिल्कुल साफ थी कि इस सेलेब्रिटी का परिवार अपने प्राइवेट फंक्शन को प्राइवेट रखने में कामयाब रहा.

पर आपको क्या लगता है ये कैसे हुआ होगा? साल की सबसे बड़ी शादी को कोई कैसे ऐसे सीक्रेट रख सकता है. ये सब जानने के लिए हमने बात की उस शख्स से जो साल 2017 में हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के पीछे कर्ता धर्ता थे. ये शादी इटली के टस्कनी में एक शानदार रिजॉर्ट बोर्गो फिनोकच्योतो में हुई जो कि इटली का 800 साल पुराना गांव है.

ठीक कुछ महीनों बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भी गुपचुप तरीके से मुंबई के एक होटल में सगाई की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे.

प्राइवेसी सबसे अहम

द क्विंट ने टीना थरवानी से बातचीत की जो कि Shaadi Squad की डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं. उन्होंने ये जानकारी दी कि एक शादी या सेलेब्रिटीज के किसी भी फंक्शन को सीक्रेट रखने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है और ये सबसे अहम पहलू होता है.

हमारे लिए क्लाइंट की गोपनीयता सबसे बड़ी चीज है. सेलेब्रिटीज की जानकारियां अपने तक रखना हमरा काम है. भरोसेमंद वेंडर्स और वेडिंग प्लानर्स के साथ काम करना आसान होता है. तभी हमें जरूरी जानकारियां मिलती हैं
टीना थरवानी, Shaadi Squad की डायरेक्टर और को-फाउंडर

अब ऐसे मामले में क्या पूरी टीम को पता होता है कि वो किसकी शादी की तैयारियां कर रहे हैं? या फिर कुछ जानकारियां छुपाई जाती हैं?

टीना के अनुसार टीम के सदस्यों को क्लाइंट की पहचान के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. लेकिन सच पूछा जाए तो ये भी क्लाइंट के कम्फर्ट के ऊपर निर्भर करता है. हम बैंक्वेट वेडिंग प्लानर कंपनी हैं और हमारा काम क्लाइंट की जरूरतों को पूरा करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो आपको क्या लगाता है कि एक सेलेब्रिटी की डेस्टिनेशन वेडिंग को प्लान करने में कितना वक्त लगता है. जी हां उतना ही जितना मीडियावालों को ये कन्फर्म करने में लगता है कि बॉस ये शादी कर रहे हैं या नहीं? ऐसे मामले को पूरी तरह खुलने में कम से कम तीन से आठ महीने लगते हैं.

स्टेप 1

लोकेशन, बजट, फ्लाइट की कनेक्टिविटी, और गेस्ट की लिस्ट ये सबसे ज्यादा वक्त लेने वाली चीजें हैं.

स्टेप 2

वेन्यू लॉक होने के बाद वेंडर्स की पहचान की जाती है. ट्रेवलिंग डीटेल्स की जिम्मेदारी भी खास होती है. इस प्रोसेस में गेस्ट से कन्फर्म किया जाता है कि कौन-कौन से गेस्ट प्रोग्राम अटेंड करने वाले हैं.

स्टेप 3

क्लाइंट के साथ कम से कम ट्र्प लॉक की जाती हैं, जिसमें खाने का मेन्यू, सजावट, लोजिस्टिक्स
और बाकी के इवेंट की तैयारियां शामिल होती हैं.

लोकेशन , लोकेशन, लोकेशन

फोटो:Twitter

क्या आपने कभी सोचा है कि सेलेब्रिटीज इतनी खूबसूरत डेस्टिनेशन कैसे तलाश लेते हैं? क्या ये हमारी तरह गूगल करते हैं? जी नहीं ये सेलेब्रिटीज वेडिंग प्लानर की मदद से अपनी शादी को यादगार बनाने वाली जगह तलाशते हैं.

वेडिंग की लोकेशन बहुत सारी चीजों पर निर्भर होती है, जैसे जगह की साइज, शादी का स्तर, बजट, क्लाइंट की पसंद और सबसे जरूरी शादी के डेट्स इन सभी चीजों पर बारीकी से काम करना होता है.

लोक कोमोफोटो:Twitter

अब एक और अहम सवाल सामने आता है कि वेडिंग प्लानर और सेलेब्रिटीज की मीटिंग कहां होती है. क्या ये मीटिंग किसी सीक्रेट लोकेशन पर होती है?

इस सवाल पर टीना ने हंसकर जवाब दिया, क्योंकि मैं टीना को ब्योमकेश बक्शी की तरह नजर आ रही था. टीना ने जवाब दिया कि ज्यादातर वेडिंग प्लानिंग हमारे ऑफिस पर होती है या फिर क्लाइंट के घर पर .

जितनी छोटी लिस्ट उतनी बेहतर

टीना के मुताबिक प्राइवेट सेलेब्रिटिज के साथ एक बहुत बड़ा फायदा होता है. क्योंकि ज्यादातर उनकी गेस्ट लिस्ट काफी छोटी होती है. जो कि पिक्चर्स लीक होनी की संभावनाएं काफी कम कर देता है. यही फायदा दीपिका और रणवीर को उनकी शादी में मिला.

मीडिया और न्यूज चैनल लगातार ये कोशिश करते रहे कि उन्हें दीपिका और रणवीर की एक झलक देखने को मिल जाए, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी चीजों को बहुत सीक्रेट रखा गया.
टीना थरवानी, Shaadi Squad की डायरेक्टर और को-फाउंडर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT